सुजानपुरः राष्ट्र स्तरीय होली सुंजानपुर मेले का शुभारंभ केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर करेंगे. इस मौके पर पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. मेले का शुभारंभ अनुराग ठाकुर द्वारा मुरली मनोहर मन्दिर में पूजा अर्चना के साथ किया जाएगा. साथ ही इस दौरान भव्य शोभायात्रा मुरली मनोहर मंदिर से होकर चौगान तक निकली जाएगी.
वहीं, सुजानपुर एसपी अर्जित सेन ने बताया कि मेले को सुरक्षा की दृष्टि से 6 सेक्टरों में विभाजित किया गया है. जिसमें पुलिस के 250 और 150 होमगार्ड जवान तैनात किये गए हैं. वहीं, मेले के दौरान आम जनता की सुविधा व सुरक्षा के लिए 24 घण्टे कार्यशील रहने वाले एक नियंत्रण कक्ष और एक महिला हेल्प डेस्क भी स्थापित किया गया है.
इसके अलावा कोई भी जरूरतमन्द या शिकायतकर्ता किसी भी आपातकालिन स्थिति में दूरभाष संख्या 9418407376, 01972-272021 व 112 पर कॉल कर सकता है.
वहीं, मेले पर 25 सीसीटीवी कैमरों द्वारा नजर रखी जाएगी. पुलिस विभाग द्वारा मेले को लेकर तीन चैक पोस्ट टिहरा सड़क पर डौली चौक और सिद्धू चौक पर स्थापित किए गए हैं. मेले के दौरान डोली चौक से मिनी सचिवालय चौक तक बड़े वाहनों के लिए एक ही तरफा रास्ता होगा. यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें: अटल की कविताएं और अश्आर पढ़ना नहीं भूलते CM जयराम, तीसरे बजट में भी सुनाए 20 अश्आर