हमीरपुर: संसदीय क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे के दौरान शनिवार को केंद्रीय राज्य वित्त एवं कॉरपोरेट अफेयर मिनिस्टर अनुराग सिंह ठाकुर ने अपने कुलदेवी के मंदिर अवाह देवी में पूजा अर्चना कर शीश नवाया. देवी के मंदिर में शीश नवाने के बाद वह धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना हुए और यहां पर विभिन्न स्वागत कार्यक्रमों में हिस्सा लिया.
इस दौरान उन्होंने लोगों का आभार जताया और समर्थकों ने भी उनको पलकों पर बिठाया. धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में समारोह में सम्मिलित होने के बाद वह भोरंज विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे और यहां पर विधायक कमलेश कुमारी की अगुवाई में कई कार्यक्रम आयोजित हुए. जिनमें अनुराग सिंह ठाकुर का नागरिक अभिनंदन किया गया. बता दें कि अनुराग ठाकुर अपने दो दिवसीय दौरे पर हैं और देर शाम वह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
भोरंज में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद वह जिला बिलासपुर के घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र और झंडुत्ता में भी दर्जनों कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद स्वारघाट से होते हुए फिर से दिल्ली रवाना होंगे. मोदी सरकार में मंत्री पद पर काबिज होने के बाद अनुराग सिंह ठाकुर का यहां हिमाचल का पहला दौरा था.
शुक्रवार को वह ऊना जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों और हमीरपुर जिला में पहुंचे तो वहीं शनिवार को मंडी के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र तथा जिला बिलासपुर के लगभग सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं का आभार जताया. इस दौरे के दौरान उनकी एक झलक पाने के लिए लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला और हर कोई उनके साथ सेल्फी लेता नजर आया. अनुराग सिंह ठाकुर भी अपने पहले दौरे में काफी भावुक नजर आए.
ये भी पढ़ें- जहरीला पदार्थ निगलने से व्यक्ति की बिगड़ी तबीयत, टाण्डा अस्पताल रेफर