ETV Bharat / state

जनधन योजना के तहत 40 करोड़ से ज्यादा बैंक खाते खोलना बड़ी उपलब्धि: अनुराग ठाकुर - Self reliant india vision

केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफेयर्स राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने पिछड़ों और गरीबों के आर्थिक सशक्तिकरण व उन्हें बैंकिंग प्रणाली से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी पीएम जनधन योजना के माध्यम से रिकॉर्ड 40 करोड़ से ज्यादा बैंक खाते खोले जाने की जानकारी देते हुए आत्मनिर्भर भारत विजन को साकार करने में एक बड़ी उपलब्धि बताया है.

Anurag thakur
Anurag thakur
author img

By

Published : Aug 3, 2020, 7:28 PM IST

हमीरपुर: केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफेयर्स राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने पिछड़ों और गरीबों के आर्थिक सशक्तिकरण व उन्हें बैंकिंग प्रणाली से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी पीएम जनधन योजना के माध्यम से रिकॉर्ड 40 करोड़ से ज्यादा बैंक खाते खोले जाने की जानकारी देते हुए आत्मनिर्भर भारत विजन को साकार करने में एक बड़ी उपलब्धि बताया है.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत की आजादी के बाद से ही पिछले कई दशकों से देश के गरीबों और पिछड़ों ने उपेक्षा का दंश झेला है. वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते हुए नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार को ना सिर्फ पिछड़ों और गरीबों के लिए काम करने वाली सरकार बताया बल्कि अपने अथक परिश्रम से इसे साकार करके दिखाया है. पिछड़ों और गरीबों के आर्थिक सशक्तिकरण और उन्हें बैंकिंग प्रणाली से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने छह साल पहले पीएम जनधन योजना शुरू की थी.

इस योजना के तहत अब तक रिकॉर्ड 40 करोड़ से ज्यादा लोग बैंकिंग सिस्टम से जुड़ चुके हैं. यानी करोड़ों लोगों ने पहली बार बैंक में प्रवेश किया है. कुल खातों में 50 प्रतिशत से अधिक खाते महिलाओं के नाम पर हैं. मोदी सरकार द्वारा सिर्फ छह वर्षों में 40 करोड़ लोगों को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ना एक ऐतिहासिक उपलब्धि है. जो आत्मनिर्भर भारत विजन को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.

अनुराग ठाकुर ने कहा की केंद्र सरकार समाजिक सुरक्षा के तहत दी जाने वाले तमाम पेंशन, खाद्यान्न सब्सिडी, गैस सब्सिडी आदि का पैसा इन्हीं जनधन खातों के माध्यम से लाभार्थियों तक पहुंचा रही है. अब ग्रामीणों के खातों में बगैर किसी भ्रष्टाचार के सब्सिडी की रकम पहुंच रही है. यह भी एक बड़ा कारण है कि जनधन खातों में रुपए का लेनदेन लगातार बढ़ता जा रहा है.

प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खोले गए बैंक खातों में 1 लाख 30 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि जमा है. खाताधारकों की सुविधा के लिए कुल 29.64 करोड़ रुपे कार्ड जारी किए जा चुके हैं. कोरोना आपदा के समय यही जनधन खाते लोगों के लिए वरदान साबित हुए हैं व केंद्र सरकार द्वारा भेजी गई आर्थिक सहायता का लाभ लोगों को तुरंत मिला है.

पढ़ें: कार बेचने के नाम पर 1.08 लाख रुपए की ठगी, फेसबुक पर ऐड के जरिए बनाया शिकार

हमीरपुर: केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफेयर्स राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने पिछड़ों और गरीबों के आर्थिक सशक्तिकरण व उन्हें बैंकिंग प्रणाली से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी पीएम जनधन योजना के माध्यम से रिकॉर्ड 40 करोड़ से ज्यादा बैंक खाते खोले जाने की जानकारी देते हुए आत्मनिर्भर भारत विजन को साकार करने में एक बड़ी उपलब्धि बताया है.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत की आजादी के बाद से ही पिछले कई दशकों से देश के गरीबों और पिछड़ों ने उपेक्षा का दंश झेला है. वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते हुए नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार को ना सिर्फ पिछड़ों और गरीबों के लिए काम करने वाली सरकार बताया बल्कि अपने अथक परिश्रम से इसे साकार करके दिखाया है. पिछड़ों और गरीबों के आर्थिक सशक्तिकरण और उन्हें बैंकिंग प्रणाली से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने छह साल पहले पीएम जनधन योजना शुरू की थी.

इस योजना के तहत अब तक रिकॉर्ड 40 करोड़ से ज्यादा लोग बैंकिंग सिस्टम से जुड़ चुके हैं. यानी करोड़ों लोगों ने पहली बार बैंक में प्रवेश किया है. कुल खातों में 50 प्रतिशत से अधिक खाते महिलाओं के नाम पर हैं. मोदी सरकार द्वारा सिर्फ छह वर्षों में 40 करोड़ लोगों को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ना एक ऐतिहासिक उपलब्धि है. जो आत्मनिर्भर भारत विजन को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.

अनुराग ठाकुर ने कहा की केंद्र सरकार समाजिक सुरक्षा के तहत दी जाने वाले तमाम पेंशन, खाद्यान्न सब्सिडी, गैस सब्सिडी आदि का पैसा इन्हीं जनधन खातों के माध्यम से लाभार्थियों तक पहुंचा रही है. अब ग्रामीणों के खातों में बगैर किसी भ्रष्टाचार के सब्सिडी की रकम पहुंच रही है. यह भी एक बड़ा कारण है कि जनधन खातों में रुपए का लेनदेन लगातार बढ़ता जा रहा है.

प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खोले गए बैंक खातों में 1 लाख 30 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि जमा है. खाताधारकों की सुविधा के लिए कुल 29.64 करोड़ रुपे कार्ड जारी किए जा चुके हैं. कोरोना आपदा के समय यही जनधन खाते लोगों के लिए वरदान साबित हुए हैं व केंद्र सरकार द्वारा भेजी गई आर्थिक सहायता का लाभ लोगों को तुरंत मिला है.

पढ़ें: कार बेचने के नाम पर 1.08 लाख रुपए की ठगी, फेसबुक पर ऐड के जरिए बनाया शिकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.