हमीरपुर: जिला हमीरपुर में होम क्वारंटाइन में रखे गए लोगों को जागरूक करने के लिए पंचायत स्तर पर अनाउंसमेंट सिस्टम स्थापित किए जा रहे हैं. जिला में अनाउंसमेंट के जरिए सुबह और शाम को क्वारंटाइन संबंधी विभिन्न निर्देशों एवं सावधानियों के बारे में जानकारी दी जाएगी.
डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि घर में क्वारंटाइन व्यक्तियों की निगरानी के लिए तीन स्तर पर व्यवस्था की गई है. पंचायतों में निगरानी दलों के अतिरिक्त स्वास्थ्य एवं पुलिस विभाग भी इसमें अपने स्तर पर ब्यौरा रख रहे हैं. सभी उपमंडल अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे सप्ताह में दो बार लगभग दस-दस पंचायतों में जाकर होम क्वारंटाइन के निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करें. इसमें खंड विकास अधिकारी व अन्य विभागों के कर्मी उन्हें सहयोग करेंगे.
डीसी ने बताया कि एडीसी और वे खुद भी विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे हैं. जिला प्रशासन का दावा है कि आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में लगे वाहनों पर भी यथासंभव अनाउंसमेंट सिस्टम लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं. पंचायत स्तर पर पहरा भी कड़ा किया गया है और गांव के स्वयंसेवियों को इसमें शामिल कर सेवाएं ली जा रही हैं. इसमें सुधार करते हुए अब यह लोग होम क्वारंटाइन व्यक्ति की गतिविधियों पर भी निरंतर नजर रखेंगे.
क्वारंटाइन व्यक्ति को कड़े ढंग से घर में ही पृथकवास में रहने के निर्देश दिए गए हैं और इसकी उल्लंघन करने पर उन्हें संस्थागत क्वारंटाइन केंद्रों में भेज दिया जाएगा. होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जा सकती है.