हमीरपुर: भारत-चीन एलएसी विवाद (India-China LAC dispute) में गलवान घाटी में शहीद हुए उपमंडल भोरंज के कड़ोहता क्षेत्र के शहीद अंकुश ठाकुर को सेना मेडल (Ankush Thakur Sena Medal) मिलेगा. जानकारी के मुताबिक शहीद के परिजनों को 4 मार्च 2022 को मामून मिलिट्री स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है. अंकुश के परिजनों को सेना की तरफ से परिजनों को निमंत्रण पत्र दिया है.
शहीद अंकुश ठाकुर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (Ankush Thakur martyred in Galwan Valley) मनोह में गुरुवार को क्षेत्र के लोगों ने एकत्रित होकर शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए. यहां पर इस सम्मान का जिक्र होने पर परिजनों की आंखें नम हो गई. इस दौरान विकास खंड अधिकारी भोरंज मनोज कुमार, पुलिस थाना प्रभारी भोरंज शुभम सिंह, कर्नल अशोक वर्मा, नंदलाल, कड़ोहता पंचायत प्रधान संध्या वर्मा, नंदकिशोर नड्डा, शहीद अंकुश के पिता अनिल ठाकुर, माता ऊषा, भाई आदित्य ठाकुर मौजूद रहे.
![Martyr Ankush Thakur will get Sena Medal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-hmr-01-hamirpur-news-img-7205929_24022022133504_2402f_1645689904_549.jpg)
बता दें कि वर्ष 2020 में गलवान घाटी में हुई मुठभेड़ में अंकुश ठाकुर शहीद हो गए थे. महज 21 वर्ष की आयु में उन्होंने शहादत का जाम पिया था. केंद्र सरकार ने उनकी वीरता और अदम्य साहस को देखते हुए अब उन्हें सेना मेडल से नवाजने का निर्णय (Martyr Ankush Thakur will get Sena Medal) लिया है. मरणोपरांत मिलने वाले सेना मेडल को परिजन प्राप्त करेंगे.
![Martyr Ankush Thakur will get Sena Medal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-hmr-01-hamirpur-news-img-7205929_24022022133504_2402f_1645689904_299.jpg)
पठानकोट से आए सूबेदार परविंदर सहित अन्य ने शहीद के परिजनों को कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया. मामून मिलिट्री स्टेशन में 4 फरवरी 2022 को कार्यक्रम आयोजित होगा. इस कार्यक्रम में ही शहीद अंकुश ठाकुर के अदम्य साहस व वीरता को सम्मान स्वरूप सेना मेडल से नवाजा जाएगा.
![Martyr Ankush Thakur will get Sena Medal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-hmr-01-hamirpur-news-img-7205929_24022022133504_2402f_1645689904_296.jpg)
ये भी पढ़ें: नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर विधायकों की जासूसी का लगाया आरोप, सीएम जयराम ने दिया जवाब