भोरंज/हमीरपुर: भोरंज उपमंडल में चल रहे अनीमिया खात्मे के अभियान के दूसरे चरण में साकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं. स्थानीय लोग आयुर्वेदिक विभाग के चिकित्सकों की जागरूकता व उनके सलाह के कारण घरों में प्रचुर मात्रा में हरी पत्तेदार सब्जियों को खाने में अधिक उपयोग कर रहे हैं.
द्वितीय चरण में 41 लोगों के खून की जांच
महिला एवं बाल विकास सर्कल धमरोल के तहत आने वाले आंगनबाड़ी केंद्र कोहटा में मंगलवार को द्वितीय चरण के अनीमिया खात्में के लिये खून की जांच की गई. इस दौरान राजकीय माध्यमिक पाठशाला जोल के लड़कियों के स्वास्थ्य की जांच की गई तथा 41 लोगों के खून की जांच की गई. इसमें केवल आठ ही अनीमिक पाए गये हैं.
34 लोगों के खून की जांच
इस अवसर पर आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. ललित, फार्मासिस्ट वीरबल ने खून की जांच की और लोगों को स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया. इस अभियान के खंड समन्वयक एवं लदरौर आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि पहले चरण में 34 लोगों के खून की जांच की गई थी, जिसमें 26 लोगों में खून की कमी पाई गई. दूसरे फेज की जांच में केवल आठ लोगों में ही खून की कमी पाई है.
तीसरे चरण में अनीमिया का खात्मा
उन्होंने जिन लोगों में पहले दस से 11 ग्राम खून पाया गया था. उनमें अब 12 ग्राम से अधिक खून पाया गया है. इससे पता चलता है कि तीसरे चरण में अनीमिया का पूरी तरह से खात्मा होगा.
ये भी पढ़ें: कुल्लू से केलांग सड़क पर निगम की बस सेवा शुरू
निशुल्क दवाइयां की गई वितरित
उन्होंने स्कूली बच्चों को स्वस्थ रहने के लिये मौसमी व बेमौसमी सब्जियों, फलों व खाने के साथ सलाद का अधिक उपयोग करने की सलाह दी. इस दौरान निशुल्क दवाइयां वितरित की गई.
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुनीता देवी, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संतोश कुमार, राजकीय माध्यमिक पाठशाला जोल टीजीटी नॉन मेडिकल बिंदुवाला, भागो देवी, कमला देवी, पलक, सुनैना, अक्षरा, तमन्ना, शगून, रितिका व अन्य उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें- गुड़िया रेप हत्याकांड: 6 हफ्ते बाद होगी अगली सुनवाई