ETV Bharat / state

सोशल मीडिया से कोसों दूर है CBSE 10th की स्टेट टॉपर, हासिल कए 99.17% अंक

अनाहिता शर्मा ने जिला ही नहीं बल्कि प्रदेशभर का नाम रोशन किया है. सीबीएसई के दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में इस बेटी ने पंचकूला जोन में टॉप किया है. अनाहिता के पास सोशल मीडिया के नाम पर महज एक ईमेल आईडी है. वह फेसबुक और इंस्टाग्राम का इस्तेमाल नहीं करती हैं. अनीता का मानना है कि सोशल मीडिया से डिस्ट्रेक्शन होता है.

CBSE Topper Anahita Sharma
CBSE Topper Anahita Sharma
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 7:53 PM IST

हमीरपुर: हमीरपुर पब्लिक स्कूल की छात्रा अनाहिता शर्मा ने जिला ही नहीं बल्कि प्रदेशभर का नाम रोशन किया है. सीबीएसई के दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में इस बेटी ने पंचकूला जोन में टॉप किया है. अनाहिता ने 99.17% अंक हासिल किए हैं. इस सफलता का श्रेय अनाहिता ने अपने गुरुजनों और परिजनों को दिया है.

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि सोशल मीडिया के इस दौर में जहां हर कोई फेसबुक इंस्टाग्राम और ट्विटर पर नजर आता है. उस दौर में अनाहिता के पास सोशल मीडिया के नाम पर महज एक ईमेल आईडी है. वह फेसबुक और इंस्टाग्राम का इस्तेमाल नहीं करती हैं.

अनाहिता का मानना है कि सोशल मीडिया से डिस्ट्रेक्शन होता है, जिस वजह से वह इन सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस का इस्तेमाल नहीं करती हैं. अनाहिता ने दसवीं में 600 में से 595 अंक हासिल किए हैं.

वीडियो

अनाहिता ने कहा कि वह अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों और परिजनों को देती हैं. उनका कहना है कि साल भर तैयारी करने से वह इस मुकाम पर पहुंची हैं. अनाहिता अपनी बड़ी बहन को प्रेरणास्त्रोत मानती हैं. बता दें कि जमा एक कक्षा में अनाहिता ने साइंस विषय को चुना है. हालांकि अभी तक उन्होंने भविष्य के बारे में नहीं सोचा है, लेकिन वह देश के टॉप कॉलेज से पढ़ाई करना चाहती हैं.

अनाहिता के पिता प्रभात किशोर का कहना है कि उन्हें बेटी की उपलब्धि पर गर्व है. परीक्षा की तैयारी को लेकर उन्होंने कहा कि घर में कोई ऐसे सख्त नियम नहीं है. बेटी की मंगवाई किताबें वो ले आते हैं. उन्होंने कहा कि अपने तरीके से बेटी ने पढ़ाई की और स्कूल के अध्यापकों ने उसका भरपूर प्रोत्साहन किया.

हमीरपुर पब्लिक स्कूल के एमडी सेवानिवृत्त कर्नल के जयचंद ने कहा कि अनाहिता ने स्कूल ही नहीं बल्कि जिला और प्रदेश का नाम देश भर में रोशन किया है. उसका नाम स्कूल में सुनहरे अक्षरों में अंकित किया जाएगा. आपको बता दें कि अनाहिता के माता-पिता दोनों सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं. वहीं, बड़ी बहन भी हमीरपुर पब्लिक स्कूल से ही इस साल पास आउट हुई है.

ये भी पढ़ें: सड़क किनारे घायल बछड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, लोगों में रोष

हमीरपुर: हमीरपुर पब्लिक स्कूल की छात्रा अनाहिता शर्मा ने जिला ही नहीं बल्कि प्रदेशभर का नाम रोशन किया है. सीबीएसई के दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में इस बेटी ने पंचकूला जोन में टॉप किया है. अनाहिता ने 99.17% अंक हासिल किए हैं. इस सफलता का श्रेय अनाहिता ने अपने गुरुजनों और परिजनों को दिया है.

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि सोशल मीडिया के इस दौर में जहां हर कोई फेसबुक इंस्टाग्राम और ट्विटर पर नजर आता है. उस दौर में अनाहिता के पास सोशल मीडिया के नाम पर महज एक ईमेल आईडी है. वह फेसबुक और इंस्टाग्राम का इस्तेमाल नहीं करती हैं.

अनाहिता का मानना है कि सोशल मीडिया से डिस्ट्रेक्शन होता है, जिस वजह से वह इन सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस का इस्तेमाल नहीं करती हैं. अनाहिता ने दसवीं में 600 में से 595 अंक हासिल किए हैं.

वीडियो

अनाहिता ने कहा कि वह अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों और परिजनों को देती हैं. उनका कहना है कि साल भर तैयारी करने से वह इस मुकाम पर पहुंची हैं. अनाहिता अपनी बड़ी बहन को प्रेरणास्त्रोत मानती हैं. बता दें कि जमा एक कक्षा में अनाहिता ने साइंस विषय को चुना है. हालांकि अभी तक उन्होंने भविष्य के बारे में नहीं सोचा है, लेकिन वह देश के टॉप कॉलेज से पढ़ाई करना चाहती हैं.

अनाहिता के पिता प्रभात किशोर का कहना है कि उन्हें बेटी की उपलब्धि पर गर्व है. परीक्षा की तैयारी को लेकर उन्होंने कहा कि घर में कोई ऐसे सख्त नियम नहीं है. बेटी की मंगवाई किताबें वो ले आते हैं. उन्होंने कहा कि अपने तरीके से बेटी ने पढ़ाई की और स्कूल के अध्यापकों ने उसका भरपूर प्रोत्साहन किया.

हमीरपुर पब्लिक स्कूल के एमडी सेवानिवृत्त कर्नल के जयचंद ने कहा कि अनाहिता ने स्कूल ही नहीं बल्कि जिला और प्रदेश का नाम देश भर में रोशन किया है. उसका नाम स्कूल में सुनहरे अक्षरों में अंकित किया जाएगा. आपको बता दें कि अनाहिता के माता-पिता दोनों सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं. वहीं, बड़ी बहन भी हमीरपुर पब्लिक स्कूल से ही इस साल पास आउट हुई है.

ये भी पढ़ें: सड़क किनारे घायल बछड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, लोगों में रोष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.