हमीरपुर: शादी का झांसा देकर हमीरपुर जिला की 25 वर्षीय युवती से रेप के मामले का आरोपी केस दर्ज होने के 24 घंटे बाद भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. इस मामले में पुलिस ने युवती का मेडिकल करवा लिया है.
वहीं, आरोपी को दबोचने के लिए टीम भी गठित की गई है. बता दें कि बीते गुरुवार महिला थाना हमीरपुर में जिला की एक युवती ने मंडी जिला के सरकाघाट उपमंडल के एक युवक पर शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया था. युवती का आरोप था कि कई सालों से आरोपी युवक उसके साथ शादी का झांसा देकर लगातार दुष्कर्म करता था और अब शादी करने से मुकर गया है.
केस दर्ज होने के बाद टीम ने सरकाघाट में दबिश दी है, लेकिन अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. बता दें कि एक के बाद एक लगातार जिला में रेप के मामले सामने आने से महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं. वहीं, इस मामले में जिला पुलिस ने जल्द से जल्द आरोपी को हिरासत में लेने का दावा किया है. हालांकि 24 घंटे बाद भी पुलिस खाली हाथ है.
एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि महिला पुलिस थाना में केस दर्ज किया गया है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा. पीड़िता युवती का मेडिकल करवा लिया गया है. मामले की गहनता से जांच की जा रही है.