भोरंज/हमीरपुर: भोरंज में लोग सरकारी जमीनों पर कब्जा करने से बाज नहीं आ रहे हैं. प्रशासन अब पुलिस की मौजदूगी में अतिक्रमण हटा रहा है. अस्पताल के सामने सरकारी जमीन पर टीन का खोखा बनाकर अतिक्रमण किया गया. प्रशासन ने इसको लेकर संबंधित को नोटिस जारी किया. खोखा नहीं हटाया गया तो प्रशासन ने पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाया.
नोटिस के बाद भी नहीं हटाया खोखा
उपमण्डल के अंतर्गत एक ग्रामीण ने अस्पताल के निकट सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा किया और टीन का खोखा रख दिया. वहीं, कब्जा कर रहे लोगों के टीन भी हटाए गए. तहसीलदार अमर सिंह ने बतााया कि बंतो देवी नाम की महिला इस खोखे को बना रही थी, जो कि सरकारी जमीन पर बनाया जा रहा था. पहले निर्माण करने पर उसे नोटिस दिया गया. सरकरी जमीन से खोखे हटा ले, लेकिन उन्होंने खोखे को नहीं हटाया.
शुक्रवार को पुलिस प्रशासन और व्यापार मंडल की मौजूदगी में खोखे को हटाया गया. अंदर रखे समान को पंचायत घर में रखा गया. जिसे पंचों की मौजूदगी में दिया जाएगा. इस मौके पर व्यपार मंडल प्रधान सुभाष ठाकुर भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें : हमीरपुर में जल संरक्षण की मिसाल बना आधुनिक चेक डैम, बुझेगी 66 गांवों की प्यास
ये भी पढ़ें: चौपाल को 188 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात, CM ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से रखी आधारशिला