हमीरपुर. जिला हमीरपुर में कर्फ्यू लागू हो गया है. पुलिस ने जगह-जगह नाकाबंदी शुरू कर दी है. जिला के मुख्य बाजारों के साथ ही छोटे-बड़े कस्बों में भी लोगों की आवाजाही को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है.
ईटीवी भारत के संवाददाता कमलेश भारद्वाज ने जिला मुख्यालय के प्रत्येक सबसे व्यस्ततम चौराहा गांधी चौक पर कर्फ्यू के बाद जायजा लिया. इस दौरान पुलिस की छावनी बन चुके गांधी चौक पर लगभग हर व्यक्ति से पूछताछ की जा रही थी. सदर थाना एसएचओ संजीव गौतम ने विशेष बातचीत में बताया कि कर्फ्यू को सख्ती से लागू किया जाएगा.
उन्होंने लोगों से घरों में देने की अपील की है, ताकि महामारी से निपटा जा सके.
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस: हमीरपुर में रोजमर्रा की चीजें खरीदने के लिए समय सीमा तय