ETV Bharat / state

तकनीकी विश्वविद्यालय में शिक्षकों की भर्ती की मांग और भारी-भरकम फीस के विरोध में ABVP का धरना - Technical University Hamirpur

तकनीकी विश्वविद्यालय की मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमीरपुर ने गांधी चौक पर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक अनिल ठाकुर ने कहा कि विद्यार्थी परिषद तकनीकी विश्वविद्यालय में शिक्षक व गैर-शिक्षक वर्ग के पदों पर नियमित भर्तियों और भारी-भरकम फीस को कम करने की मांग को लेकर धरना कर रहे हैं.

ABVP Protest Against Fee Hike in Technical University
तकनीकी विश्वविद्यालय में शिक्षकों की भर्ती की मांग
author img

By

Published : Mar 4, 2021, 5:44 PM IST

हमीरपुरः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमीरपुर ने तकनीकी विश्वविद्यालय की मांगों को लेकर गांधी चौक हमीरपुर पर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. जिला स्तर के प्रदर्शन में विद्यार्थी परिषद की विभिन्न इकाइयों के छात्रों ने भाग लिया.

पढ़ें- मरीजों को अब नहीं होगी परेशानी

भारी-भरकम फीस के विरोध में धरना

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक अनिल ठाकुर ने कहा कि विद्यार्थी परिषद तकनीकी विश्वविद्यालय में शिक्षक व गैर-शिक्षक वर्ग के पदों पर नियमित भर्तियों और भारी-भरकम फीस को कम करने की मांग को लेकर धरना कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद ने प्रदेश सरकार और तकनीकी विश्वविद्यालय के समक्ष तकनीकी विश्वविद्यालय में सब्सिडाइज तथा नॉन-सब्सिडाइज सीट की व्यवस्था करने की मांग उठायी है.

वीडियो.

प्रांत स्तर पर धरने की तैयारी

अपनी मांगों को लेकर विद्यार्थी परिषद 13 फरवरी से जिला हमीरपुर के शिक्षण संस्थानों में आंदोलन कर रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को यह प्रदर्शन किया गया. जिला संयोजक अनिल ठाकुर ने कहा कि अगर प्रदेश सरकार हरकत में नहीं आई, तो विद्यार्थी परिषद प्रांत स्तर पर धरना प्रदर्शन की रणनीति बनाएगी.

ये भी पढ़ें- ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स: छोटे शहरों में रहने के लिहाज से शिमला नंबर वन, बड़े शहरों में बेंगलुरू अव्वल

हमीरपुरः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमीरपुर ने तकनीकी विश्वविद्यालय की मांगों को लेकर गांधी चौक हमीरपुर पर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. जिला स्तर के प्रदर्शन में विद्यार्थी परिषद की विभिन्न इकाइयों के छात्रों ने भाग लिया.

पढ़ें- मरीजों को अब नहीं होगी परेशानी

भारी-भरकम फीस के विरोध में धरना

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक अनिल ठाकुर ने कहा कि विद्यार्थी परिषद तकनीकी विश्वविद्यालय में शिक्षक व गैर-शिक्षक वर्ग के पदों पर नियमित भर्तियों और भारी-भरकम फीस को कम करने की मांग को लेकर धरना कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद ने प्रदेश सरकार और तकनीकी विश्वविद्यालय के समक्ष तकनीकी विश्वविद्यालय में सब्सिडाइज तथा नॉन-सब्सिडाइज सीट की व्यवस्था करने की मांग उठायी है.

वीडियो.

प्रांत स्तर पर धरने की तैयारी

अपनी मांगों को लेकर विद्यार्थी परिषद 13 फरवरी से जिला हमीरपुर के शिक्षण संस्थानों में आंदोलन कर रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को यह प्रदर्शन किया गया. जिला संयोजक अनिल ठाकुर ने कहा कि अगर प्रदेश सरकार हरकत में नहीं आई, तो विद्यार्थी परिषद प्रांत स्तर पर धरना प्रदर्शन की रणनीति बनाएगी.

ये भी पढ़ें- ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स: छोटे शहरों में रहने के लिहाज से शिमला नंबर वन, बड़े शहरों में बेंगलुरू अव्वल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.