हमीरपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमीरपुर द्वारा भारत देश के महान सपूत नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी जयंती पर पुष्पांजलि दी और नेता जी को याद किया.
नेताजी की जयंती पर हमीरपुर जिले की छह इकाइयों में नेताजी को पुष्पांजलि अर्पित की गई तथा उन्हें याद किया गया. तकनीकी विश्वविद्यालय तथा हमीरपुर इकाई के द्वारा गांधी चौक में पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया. हमीरपुर जिले में इन सभी इकाइयों में नेता जी को याद किया गया.
श्रद्धा सुमन अर्पित किये गए
हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के इकाई अध्यक्ष अनिल भरमौरी ने कहा कि एबीवीपी द्वारा विभिन्न जिलों में नेताजी की जयंती के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम आयोजित किया गया है. कार्यक्रम में उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पण किए गए.
नेताजी के पद चिन्हों पर चलने की अपील
बता दें कि आज हमीरपुर जिले में एबीवीपी की सभी इकाइयों द्वारा नेताजी को याद किया गया और विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक अनिल ठाकुर ने युवाओं को नेताजी के पद चिन्हों पर चलने की प्रेरणा दी.
ये भी पढ़ेंः शिमला के DDU अस्पताल में ओपीडी शुरू, पहले दिन 114 मरीजों की हुई जांच