हमीरपुरः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला हमीरपुर इकाई ने महामारी के दौर में जरूरतमंद व गरीब वर्ग के विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री वितरित करने का नया अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत सोमवार को विद्यार्थी परिषद ने हमीरपुर जिला मुख्यालय में प्रवासी मजदूरों के बच्चों व जरूरतमंद विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री वितरित की और मास्क भी बांटे हैं. पाठ्य सामग्री में प्रति विद्यार्थी 2 कॉपियां, पेंसिल, रबड़, पैन, शार्पनर और मास्क दिए.
कोरोना से बचाव की दी जानकारी
इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष सौरभ सूद ने 20 जरूरतमंद विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम सामग्री और मास्क का आवंटन किया गया. इसके साथ ही एबीवीपी के सदस्यों ने बच्चों को कोरोना महामारी से बचाव की जानकारी भी दी.
कोरोना काल में किसी विद्यार्थी की शिक्षा ना हो प्रभावितः अवनीश शुक्ला
अखिल भारतीय विद्यार्थी पारिषद के विभाग संयोजक अवनीश शुक्ला ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला हमीरपुर इस अभियान को जिला भर के सभी जरूरतमंद विद्यार्थियों तक पहुंचाने का प्रयास करेगी, ताकि कोरोना काल में किसी विद्यार्थी की शिक्षा प्रभावित ना हो और सभी विद्यार्थी बिना रुकावट के अपनी शिक्षा ग्रहण सके.
ये भी पढ़ेंः बोस के नाम पर सुभाष नगर रखा जाए डलहौजी शहर का नाम, स्वामी ने बंडारू दत्तात्रेय को लिखी चिट्ठी