हमीरपुर: राजकीय प्राथमिक पाठशाला अमनेड में चौथी कक्षा की एक छात्रा से की गई पिटाई के मामले में आरोपी टीचर पर अब विभिन्न धाराओं के तहत पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार छात्रा की गर्दन पर गंभीर चोटें लगी हैं.
मेडिकल रिपोर्ट में चोट की पुष्टि होने के बाद अब पुलिस ने जुवेनाइल जस्टिस केयर एंड प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन एक्ट 2015 के तहत केस दर्ज कर लिया है. इसके अलावा आईपीसी की धारा 323 और 506 के तहत भी मामला दर्ज किया गया है.
बता दें कि हमीरपुर जिला की राजकीय प्राथमिक पाठशाला अमनेड में एक चौथी कक्षा की छात्रा को टीचर ने बुरी तरह से पीट दिया था. मामले में परिजनों की शिकायत के बाद प्रारंभिक शिक्षा विभाग हमीरपुर के उपनिदेशक ने जांच भी बिठा दी है. डीएसपी हेड क्वार्टर हितेश लखनपाल ने कहा कि मामले दर्ज कर लिया गया है. आरोपी टीचर से भी पूछताछ की जाएगी.