हमीरपुर: पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव के तीसरे चरण में वीरवार को हमीरपुर जिला की 81 ग्राम पंचायतों में 78.50 प्रतिशत मतदान हुआ. इन पंचायतों के कुल 1,14,364 मतदाताओं में से 89,778 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इनमें 48,345 महिलाएं और 41,433 पुरुष मतदाता शामिल हैं.
मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) देवाश्वेता बनिक ने बताया कि कोरोना संकट को ध्यान में रखते हुए विशेष सावधानियों के साथ जिला के 6 विकास खंडों की 81 ग्राम पंचायतों के कुल 457 मतदान केंद्रों पर सुबह 8 बजे मतदान आरंभ हुआ. मतदान के प्रति आम मतदाताओं के बीच सुबह से ही काफी उत्साह दिखा.
उपायुक्त ने बताया कि 10 बजे तक लगभग 17.46 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे. दोपहर 12 बजे तक लगभग 41.01 फीसदी और दोपहर बाद 2 बजे तक 63.81 फीसदी वोट पड़ गए थे. मतदान की समाप्ति तक 81 पंचायतों में वोटिंग की प्रतिशतता 78.50 रही.
विकास खंड बिझड़ी की 17 पंचायतों में 76.39, विकास खंड नादौन की 19 पंचायतों में 79.20, विकास खंड बमसन की 17 पंचायतों में 78.59, विकास खंड भोरंज की 13 पंचायतों में 78.27, विकास खंड हमीरपुर की 8 पंचायतों में 79.14 और विकास खंड सुजानपुर की 7 पंचायतों में 81.85 प्रतिशत मतदान हुआ.
6 मतगणना केंद्रों पर होगी बीडीसी और जिला परिषद के वोटों की गिनती
पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव की आखिरी कड़ी में शुक्रवार को जिला के 6 विकास खंडों में पंचायत समिति सदस्यों और जिला परिषद सदस्यों की मतगणना शुरू होगी. जिला परिषद हमीरपुर में कुल 18 वार्ड हैं, जबकि जिला की 6 पंचायत समितियों में कुल वार्डों की संख्या 125 है.
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) देवाश्वेता बनिक ने बताया कि बीडीसी और जिला परिषद की मतगणना के लिए सभी 6 मतगणना केंद्रों में आवश्यक तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गई हैं. मतगणना अधिकारियों को दो-दो बार पूर्वाभ्यास करवाया जा चुका है. उपायुक्त ने बताया कि सभी मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती शुक्रवार सुबह साढे आठ बजे आरंभ कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: चुनाव में अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ने वालों पर होगी कार्रवाई: विक्रमादित्य सिंह