हमीरपुर: राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार पाने का सुनहरा मौका है. जिला हमीरपुर के तहत राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर में तकनीशियन, वरिष्ठ तकनीशियन और कनिष्ठ अभियंता समेत 71 विभिन्न पदों पर भर्तियां होंगी. संस्थान ने इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं.
उम्मीदवार http://www.nith.ac.inl or http://recruitment.nith.ac.in/ वेबसाइट पर 28 अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन पत्र की डाउनलोड कॉपी, सत्यापित सभी प्रमाणपत्रों की प्रतियां, परीक्षा शुल्क की रसीद समेत दस्तावेज एनआईटी के रजिस्ट्रार कार्यालय में 8 नवंबर शाम पांच बजे तक जमा करवाने होंगे. ऑनलाइन आवेदन के बाद आवेदन पत्रों की छंटनी होगी और योग्य अभ्यर्थियों के लिए छंटनी परीक्षा होगी.
छंटनी परीक्षाओं के साथ स्किल टेस्ट समेत अन्य परीक्षा प्रक्रिया को पूरी करने के बाद ही इन पदों पर नियुक्तियां होंगी. इच्छुक उम्मीदवार अपने सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों एवं अन्य सहायक दस्तावेजों की स्वयं सत्यापित फोटोकॉपी रजिस्ट्रार, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, हमीरपुर -177 005, (हिमाचल प्रदेश) के पते पर 8 नवंबर 2019 शाम 5 बजे तक भेज आवेदन कर सकते हैं.
पदों के लिए योग्यता इस प्रकार रहेगी, सीनियर टेक्नीशियन के 11 पदों के लिए किसी भी सरकारी मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक / संस्थान से इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या स्नातक की डिग्री, टेक्निकल असिस्टेंट के 18 पदों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से बीई/बीटैक/एमसीए डिग्री, जूनियर इंजीनियर के 02 पदों के लिए बीटेक, स्टूडेंट्स एक्टिविटी एंड स्पोर्ट्स असिस्टेंट के 02 पदों के लिए शारीरिक शिक्षा विषय के साथ प्रथम श्रेणी डिग्री, लाइब्रेरी एंड इंफारमेशन असिस्टेंट के 02 पदों के लिए लाइब्रेरी एंड इन्फोरमेशन साइंस में प्रथम श्रेणी में डिग्री, फार्मासिस्ट का 01 के लिए साइंस संकाय में बारहवीं और फार्मेसी डिप्लोमा, जूनियर असिस्टेंट के 7 पदों के लिए बारहवीं कक्षा और टाइपिंग, सुपरिटेंडेंट के 5 पदों के लिए स्नातक या स्नातकोत्तर की डिग्री अनिवार्य है.