हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने रविवार को लैब असिस्टेंट पोस्ट कोड 778 की लिखित परीक्षा हमीरपुर जिला में आयोजित की गई. लिखित परीक्षा के लिए प्रदेशभर के 362 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे. एग्जाम सुबह 10 से 12 बजे तक तीन परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई. कोरोना संकटकाल की वजह से 50 प्रतिशत से भी कम छात्र परीक्षा देने पहुंचे थे.
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर ने कहा कि परीक्षा के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखा जा रहा है. सामाजिक दूरी के नियमों के लिए भी अभ्यर्थियों को जागरूक किया जा रहा है. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर की बात करें, तो लेबोरेटरी असिस्टेंट परीक्षा के लिए 200 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे.
इनमें से 50 फीसदी से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग नहीं लिया. लिखित परीक्षा में 93 अभ्यर्थी उपस्थित रहे. वहीं, 107 अभ्यार्थियों ने परीक्षा में रूचि नहीं दिखाई अधिकतर अभ्यर्थी अपनी गाड़ियों में ही परीक्षा देने पहुंचे थे.