हमीरपुर: जिला हमीरपुर में 5 और लोगों ने कोरोना वायरस महामारी से जंग जीत ली है. समर्पित कोविड केयर सेंटर हमीरपुर में उपचाराधीन पांच मरीजों की फॉलोअप रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें गृह-संगरोध में घर भेजा जा रहा है. उपायुक्त हरिकेश मीणा ने स्वस्थ हुए लोगों को शुभकामनाएं दी हैं और कोरोना योद्धाओं का भी आभार जताया है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि स्वस्थ हुए लोगों में समलेहड़ा (बगवाड़ा) की 16 वर्षीय युवती, साईं, हथोल से 29 वर्षीय युवक, कराड़ा, टौणी देवी से 44 वर्षीय व्यक्ति, ऊपरली सुक्डीयाह (जन्सूह) से 32 वर्षीय युवक और बिआड़ बड़सर से 35 वर्षीय व्यक्ति शामिल है. उन्होंने सभी मरीजों व उनके परिजनों से आग्रह किया है कि वे गृह-संगरोध नियमों का पूरी तरह से पालन करें और समाज में कोरोना महामारी के बारे में जागरूकता लाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं.
डॉ. अर्चना ने बताया कि जिला में 01 जुलाई, 2020 दोपहर तक कुल संक्रमित मामले 245 हैं जिनमें से 144 स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं, 99 सक्रिय मामले हैं और दो की मृत्यु हो गई थी. डॉ. सोनी ने बताया कि 30 जून, 2020 को जिला में कुल 244 नमूने लिए गए, जिन्हें बुधवार 01 जुलाई, 2020 को आईएचबीटी पालमपुर में जांच के लिए भेजा गया है.
वहीं, कोरोना से उपचार के बाद ठीक हुए मरीजों और भी सतर्क रहने की जरूरत है. सभी लोगों को मास्क, सेनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष रूप से ख्याल रखना होगा. कोरोना वायरस से बचाव के लिए इन नियमों का पालन करके खुद को और अपने परिवार को स्वस्थ रखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें: अनलॉक-2: प्रदेश में घटी कर्फ्यू की अवधि, बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को बिना पास नो एंट्री