ETV Bharat / state

नगर परिषद हमीरपुर से 5 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, गिनाई अपनी प्राथमिकताएं - हिमाचल न्यूज

हमीरपुर नगर परिषद के विभिन्न वार्डों से दोपहर 12 बजे तक पांच प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए. नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद प्रत्याशियों ने अपनी प्राथमिकताएं भी गिनाई और जनादेश मिलने पर अपने-अपने वॉर्ड में विकास कार्यों को गति देने का दावा किया.

डिजाइन फोटो
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Dec 24, 2020, 3:09 PM IST

हमीरपुर: नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन का दौर गुरुवार से शुरू हो गया है. हमीरपुर नगर परिषद के विभिन्न वार्डों से दोपहर 12 बजे तक पांच प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए. नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद प्रत्याशियों ने अपनी प्राथमिकताएं भी गिनाई और जनादेश मिलने पर अपने-अपने वॉर्ड में विकास कार्यों को गति देने का दावा किया.

नगर परिषद हमीरपुर के वॉर्ड नंबर-7 का कहना है. वह वॉर्ड नंबर-7 को एक आदर्श वॉर्ड के रूप में पेश करना चाहते हैं. इसके लिए वह चुनाव लड़ रहे हैं और आगामी दिनों में जनादेश मिलने के बाद वॉर्ड में शहर के लोगों के लिए हर संभव कार्य करते हुए हर सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी.

वीडियो

वार्ड नंबर-9 से नामांकन पत्र दाखिल करने वाले प्रत्याशी रचना भारद्वाज का कहना है कि सर्वे करके वहां पता चला है कि वॉर्ड में बहुत अधिक समस्याएं हैं जैसे कि वाल्मीकि मोहल्ले में पानी की दिक्कत है. उन्होंने कहा कि झोपड़ियों में बिजली की समस्या और चौक में फुटपाथ का निर्माण उनकी प्राथमिकता रहेगी.

वॉर्ड नंबर-8 प्रत्याशी सुशील शर्मा का कहना है कि लोगों के लिए वह पहले से ही कार्य करते रहे हैं. उन्होंने कहा कि वॉर्ड के लोग चाहते हैं कि अब पढ़े लिखे लोग आगे आएं और बेहतर कार्य करें.

वॉर्ड नंबर-8 प्रत्याशी विनय कुमार का कहना है कि आम आदमी की छोटी से छोटी समस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिकता रहेगा. इसके साथ ही वॉर्ड में हर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए वह प्रयासरत रहेंगे.

वॉर्ड नंबर-2 से प्रत्याशी रणजीत धीमान का कहना है कि भारत में जजंघर बनाना और यहां पर लोगों के लिए आयोजन की सुविधा उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी. इसके अलावा सफाई इत्यादि के कार्यों को भी बेहतर किया जाएगा.

बता दें कि दिनभर एसडीम कार्यालय हमीरपुर में नामांकन का दौर जारी रहा. नगर निकाय चुनावों के लिए अभी 26 और 28 दिसंबर को भी नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे. नगर परिषद हमीरपुर में 11 वॉर्ड हैं. ऐसे में दर्जनों प्रत्याशी विभिन्न वॉर्डों से चुनावी मैदान में उतरेंगे.

हमीरपुर: नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन का दौर गुरुवार से शुरू हो गया है. हमीरपुर नगर परिषद के विभिन्न वार्डों से दोपहर 12 बजे तक पांच प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए. नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद प्रत्याशियों ने अपनी प्राथमिकताएं भी गिनाई और जनादेश मिलने पर अपने-अपने वॉर्ड में विकास कार्यों को गति देने का दावा किया.

नगर परिषद हमीरपुर के वॉर्ड नंबर-7 का कहना है. वह वॉर्ड नंबर-7 को एक आदर्श वॉर्ड के रूप में पेश करना चाहते हैं. इसके लिए वह चुनाव लड़ रहे हैं और आगामी दिनों में जनादेश मिलने के बाद वॉर्ड में शहर के लोगों के लिए हर संभव कार्य करते हुए हर सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी.

वीडियो

वार्ड नंबर-9 से नामांकन पत्र दाखिल करने वाले प्रत्याशी रचना भारद्वाज का कहना है कि सर्वे करके वहां पता चला है कि वॉर्ड में बहुत अधिक समस्याएं हैं जैसे कि वाल्मीकि मोहल्ले में पानी की दिक्कत है. उन्होंने कहा कि झोपड़ियों में बिजली की समस्या और चौक में फुटपाथ का निर्माण उनकी प्राथमिकता रहेगी.

वॉर्ड नंबर-8 प्रत्याशी सुशील शर्मा का कहना है कि लोगों के लिए वह पहले से ही कार्य करते रहे हैं. उन्होंने कहा कि वॉर्ड के लोग चाहते हैं कि अब पढ़े लिखे लोग आगे आएं और बेहतर कार्य करें.

वॉर्ड नंबर-8 प्रत्याशी विनय कुमार का कहना है कि आम आदमी की छोटी से छोटी समस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिकता रहेगा. इसके साथ ही वॉर्ड में हर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए वह प्रयासरत रहेंगे.

वॉर्ड नंबर-2 से प्रत्याशी रणजीत धीमान का कहना है कि भारत में जजंघर बनाना और यहां पर लोगों के लिए आयोजन की सुविधा उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी. इसके अलावा सफाई इत्यादि के कार्यों को भी बेहतर किया जाएगा.

बता दें कि दिनभर एसडीम कार्यालय हमीरपुर में नामांकन का दौर जारी रहा. नगर निकाय चुनावों के लिए अभी 26 और 28 दिसंबर को भी नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे. नगर परिषद हमीरपुर में 11 वॉर्ड हैं. ऐसे में दर्जनों प्रत्याशी विभिन्न वॉर्डों से चुनावी मैदान में उतरेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.