हमीरपुर: प्रदेशभर के साथ-साथ जिला हमीरपुर में भी पुलिस कोरोना कर्फ्यू के नियमो की अनुपालना सुनिश्चित करवाने के लिए पूरी मुस्तैदी के साथ डटी है. ड्यूटी के दौरान कुछ पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित भी पाए गए हैं.
जिला हमीरपुर में भी अभी तक लगभग 120 पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके है. पिछले एक महीने में ही पुलिस हमीरपुर के 40 कर्मचारी कोरोना संक्रमित हुए हैं. एसपी हमीरपुर कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि हमीरपुर में वर्तमान समय में लगभग 440 पुलिस कर्मचारी कार्यरत हैं, मई महीने से पहले हमीरपुर पुलिस के 80 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. वहीं, पिछले महीने में कोरोना संक्रमण की दर बढ़ी है. पिछले महीने में ही हमीरपुर के 40 कर्मचारी कोरोना की चपेट में आए थे. वहीं, 4 पुलिस कर्मी गंभीर रूप से संक्रमित हुए थे, जिन्हे अस्पताल में एडमिट करवाना पड़ा था.
जनता का मिल रहा पूरा सहयोग
एसपी हमीरपुर कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान उन्हें जनता का पूरा सहयोग मिल रहा है. उन्होंने सभी लोगो से अपील की है कि प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना महामारी से बचाव के लिए जारी सभी दिशानिर्देशों का सख्ती के साथ पालन करें.
करसोगः गैस उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर, दस्तावेज जमा करने पर हाथों हाथ लें डीबीसी