हमीरपुरः मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में रक्त की कमी को देखते हुए जिला युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान करने का कार्यक्रम शुरू किया. रक्तदान के पहले दिन युवा मोर्चा के 40 कार्यकर्ताओं ने हमीरपुर ब्लड बैंक में रक्तदान किया. मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के एमएस डॉ. रमेश चौहान ने भी युवाओं से रक्तदान के लिए आग्रह किया था, इसके बाद युवा मोर्चा ने ब्लड बैंक में आकर रक्तदान किया.
40 कार्यकर्ता ने किया रक्तदान
भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अजय रिंटु शर्मा ने बताया कि मेडिकल काॅलेज के एमएस डाॅ. रमेश चौहान ने युवा मोर्चा से रक्तदान का आह्वान किया था. पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने भी वर्चुअली बैठक में युवा मोर्चा को हमीरपुर मेडिकल काॅलेज में रक्त की कमी को देखते हुए रक्तदान करने का आदेश दिया था. इस पर युवा मोर्चा के अब तक 40 कार्यकर्ता रक्तदान कर चुके हैं और रोजाना 10 के करीब युवा मोर्चा के कार्यकर्ता रक्तदान करेंगे.
मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में केवल मात्र 62 यूनिट रक्त उपलब्ध
बता दें कि मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के ब्लड बैंक में इस वक्त रक्त की भारी कमी चल रही है. मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में प्रतिमाह 150 से 200 यूनिट रक्त की आवश्यकता होती है, जबकि मौजूदा समय में मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में केवल मात्र 62 यूनिट रक्त उपलब्ध है. कोरोना कर्फ्यू और धारा 144 के चलते जिला भर में रक्तदान शिविरों का आयोजन नहीं हो पाया, लेकिन अब युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की ओर से रक्तदान करने के बाद कुछ हद तक इस राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें: कोरोना के मामले घटे तो हिमाचल में 15 जून के बाद हो सकती हैं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं