हमीरपुर: उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में चैत्र मास मेलों के दौरान भक्तों का तांता लगा हुआ है. इस बार मेला खत्म होने से पहले ही बाबा के दर्शनों के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के आंकड़े और चढ़ावे का पिछले वर्ष का रिकॉर्ड टूट गया है.
गौरतलब है कि हर दिन हजारों लोग बाबा के दरबार में शीश नवाकर मंगलमय भविष्य की कामना कर रहे हैं. बता दें कि 14 मार्च से प्रसिद्ध सिद्ध पीठ में चैत्र मास मेले शुरू हुए थे. एक महीने तक चलने वाले इन मेलों के 24 दिन में ही 15 लाख श्रद्धालु बाबा के दरबार में शीश नवा चुके हैं. श्रद्धालु 24 दिनों में 4 करोड़ 15 लाख 46 हजार 882 रुपये का चढ़ावा अर्पित कर चुके हैं. इसके अलावा हजारों डॉलर विदेशी मुद्रा के रूप में भी बाबा के दरबार में चढ़े हैं.
उल्लेखनीय है कि पिछले साल चैत्र मास मेलों की अपेक्षा इस बार श्रद्धालुओं की आवक में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है और चढ़ावा भी बढ़ गया है. पिछले साल चैत्र मास मेलों में बाबा के दरबार में 3 करोड़ 80 लाख रुपये का चढ़ावा श्रद्धालुओं ने अर्पित किया था. वहीं, मेले खत्म होने से 7 दिन पहले ही इस बार चढ़ावा 4 करोड़ के पार हो गया है. ये पिछले वर्ष के चढ़ावे से 35 लाख 12हजार 532 रुपये ज्यादा है.
वहीं, अभी तक बाबा बालक नाथ के दरबार में 190 ग्राम सोना व 32100 ग्राम चांदी भी श्रद्धालु अर्पित कर चुके हैं. इसके अलावा विदेशी करेंसी में भी इस बार बढ़ोतरी हुई है. दरबार में इंग्लैंड के डॉलर 10020 यूरो, 1420 कनाडा डॉलर, 3590 ऑस्ट्रेलिया डॉलर, 410 यूएई डॉलर, 1920 कतर रियाल, 463 सऊदी रियाल, 152 न्यूजीलैंड डॉलर और कुवैत दिनार 68 और यूएस डॉलर 5545 बाबा के दरबार में अर्पित की गई है.
बता दें कि चैत्र मास मेलों में बाबा पौणाहारी के दर्शनों का विशेष महत्व रहता है. जिस तरह से सावन का महीना भगवान शंकर को बेहद प्रिय है, उसी तरह से चैत्र मास भी उनके जेष्ठ पुत्र का अवतार माने जाने वाले बाबा बालक नाथ को प्रिय है. 13 अप्रैल को यहां मेले समाप्त होंगे.