ETV Bharat / state

इस साल बाबा बालक नाथ के दरबार में टूटा चढ़ावे का रिकॉर्ड, चैत्र मास खत्म होने से पहले ही चढ़ा इतना चढ़ावा

बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में लगा भक्तों का तांता. 24 दिनों में श्रद्धालुओं ने 4 करोड़ 15 लाख 46 हजार 882 रुपये का चढ़ावा किया अर्पित.

बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में लगा भक्तों का तांता
author img

By

Published : Apr 7, 2019, 9:07 PM IST

हमीरपुर: उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में चैत्र मास मेलों के दौरान भक्तों का तांता लगा हुआ है. इस बार मेला खत्म होने से पहले ही बाबा के दर्शनों के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के आंकड़े और चढ़ावे का पिछले वर्ष का रिकॉर्ड टूट गया है.

15 lakh devotees visits baba balak nath temple
बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में लगा भक्तों का तांता

गौरतलब है कि हर दिन हजारों लोग बाबा के दरबार में शीश नवाकर मंगलमय भविष्य की कामना कर रहे हैं. बता दें कि 14 मार्च से प्रसिद्ध सिद्ध पीठ में चैत्र मास मेले शुरू हुए थे. एक महीने तक चलने वाले इन मेलों के 24 दिन में ही 15 लाख श्रद्धालु बाबा के दरबार में शीश नवा चुके हैं. श्रद्धालु 24 दिनों में 4 करोड़ 15 लाख 46 हजार 882 रुपये का चढ़ावा अर्पित कर चुके हैं. इसके अलावा हजारों डॉलर विदेशी मुद्रा के रूप में भी बाबा के दरबार में चढ़े हैं.

उल्लेखनीय है कि पिछले साल चैत्र मास मेलों की अपेक्षा इस बार श्रद्धालुओं की आवक में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है और चढ़ावा भी बढ़ गया है. पिछले साल चैत्र मास मेलों में बाबा के दरबार में 3 करोड़ 80 लाख रुपये का चढ़ावा श्रद्धालुओं ने अर्पित किया था. वहीं, मेले खत्म होने से 7 दिन पहले ही इस बार चढ़ावा 4 करोड़ के पार हो गया है. ये पिछले वर्ष के चढ़ावे से 35 लाख 12हजार 532 रुपये ज्यादा है.

15 lakh devotees visits baba balak nath temple
बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में लगा भक्तों का तांता

वहीं, अभी तक बाबा बालक नाथ के दरबार में 190 ग्राम सोना व 32100 ग्राम चांदी भी श्रद्धालु अर्पित कर चुके हैं. इसके अलावा विदेशी करेंसी में भी इस बार बढ़ोतरी हुई है. दरबार में इंग्लैंड के डॉलर 10020 यूरो, 1420 कनाडा डॉलर, 3590 ऑस्ट्रेलिया डॉलर, 410 यूएई डॉलर, 1920 कतर रियाल, 463 सऊदी रियाल, 152 न्यूजीलैंड डॉलर और कुवैत दिनार 68 और यूएस डॉलर 5545 बाबा के दरबार में अर्पित की गई है.

बता दें कि चैत्र मास मेलों में बाबा पौणाहारी के दर्शनों का विशेष महत्व रहता है. जिस तरह से सावन का महीना भगवान शंकर को बेहद प्रिय है, उसी तरह से चैत्र मास भी उनके जेष्ठ पुत्र का अवतार माने जाने वाले बाबा बालक नाथ को प्रिय है. 13 अप्रैल को यहां मेले समाप्त होंगे.

हमीरपुर: उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में चैत्र मास मेलों के दौरान भक्तों का तांता लगा हुआ है. इस बार मेला खत्म होने से पहले ही बाबा के दर्शनों के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के आंकड़े और चढ़ावे का पिछले वर्ष का रिकॉर्ड टूट गया है.

15 lakh devotees visits baba balak nath temple
बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में लगा भक्तों का तांता

गौरतलब है कि हर दिन हजारों लोग बाबा के दरबार में शीश नवाकर मंगलमय भविष्य की कामना कर रहे हैं. बता दें कि 14 मार्च से प्रसिद्ध सिद्ध पीठ में चैत्र मास मेले शुरू हुए थे. एक महीने तक चलने वाले इन मेलों के 24 दिन में ही 15 लाख श्रद्धालु बाबा के दरबार में शीश नवा चुके हैं. श्रद्धालु 24 दिनों में 4 करोड़ 15 लाख 46 हजार 882 रुपये का चढ़ावा अर्पित कर चुके हैं. इसके अलावा हजारों डॉलर विदेशी मुद्रा के रूप में भी बाबा के दरबार में चढ़े हैं.

उल्लेखनीय है कि पिछले साल चैत्र मास मेलों की अपेक्षा इस बार श्रद्धालुओं की आवक में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है और चढ़ावा भी बढ़ गया है. पिछले साल चैत्र मास मेलों में बाबा के दरबार में 3 करोड़ 80 लाख रुपये का चढ़ावा श्रद्धालुओं ने अर्पित किया था. वहीं, मेले खत्म होने से 7 दिन पहले ही इस बार चढ़ावा 4 करोड़ के पार हो गया है. ये पिछले वर्ष के चढ़ावे से 35 लाख 12हजार 532 रुपये ज्यादा है.

15 lakh devotees visits baba balak nath temple
बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में लगा भक्तों का तांता

वहीं, अभी तक बाबा बालक नाथ के दरबार में 190 ग्राम सोना व 32100 ग्राम चांदी भी श्रद्धालु अर्पित कर चुके हैं. इसके अलावा विदेशी करेंसी में भी इस बार बढ़ोतरी हुई है. दरबार में इंग्लैंड के डॉलर 10020 यूरो, 1420 कनाडा डॉलर, 3590 ऑस्ट्रेलिया डॉलर, 410 यूएई डॉलर, 1920 कतर रियाल, 463 सऊदी रियाल, 152 न्यूजीलैंड डॉलर और कुवैत दिनार 68 और यूएस डॉलर 5545 बाबा के दरबार में अर्पित की गई है.

बता दें कि चैत्र मास मेलों में बाबा पौणाहारी के दर्शनों का विशेष महत्व रहता है. जिस तरह से सावन का महीना भगवान शंकर को बेहद प्रिय है, उसी तरह से चैत्र मास भी उनके जेष्ठ पुत्र का अवतार माने जाने वाले बाबा बालक नाथ को प्रिय है. 13 अप्रैल को यहां मेले समाप्त होंगे.

Intro:एक्सक्लूसिव
चैत्र मास में ले खत्म होने से पहले ही टूट गए चढ़ावे के रिकॉर्ड , बाबा बालक नाथ के दरबार में 15 lakh श्रद्धालुओं ने नवाया शीश चढ़ाया इतना चढ़ावा
बाबा बालक नाथ के दर में आस्था का उमड़ा सैलाब टूट गए पुराने रिकॉर्ड, चैत्र मास मेलो में चढ़ा इतना चढ़ावा
हमीरपुर.
उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में चैत्र मास मेलो में बाबा के दर्शनों को भक्तों का तांता लगा हुआ है. इस बार चैत्र मास मेलो में बाबा के दर्शनों के पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के आंकड़े और चढ़ावे के पिछले वर्ष के रिकॉर्ड मेला खत्म होने से पहले ही टूट गए हैं. हर दिन हजारों लोग बाबा के दरबार में शीश नवाकर मंगलमय भविष्य की कामना कर रहे हैं. 14 मार्च से प्रसिद्ध सिद्ध पीठ में चैत्र मास मेले शुरू हुए थे. एक माह तक चलने वाले इन मेलों के 24 दिन में ही 15 लाख श्रद्धालु बाबा के दरबार में शीश नवा चुके हैं. श्रद्धालु 24 दिन के भीतर 4 करोड़ 15 लाख 46 हजार 882 रूपए का चढ़ावा अर्पित कर चुके हैं. इसके अलावा हजारों डॉलर विदेशी मुद्रा के रूप में भी बाबा के दरबार में चढ़े हैं. पिछले साल चैत्र मास मेलो की अपेक्षा इस बार श्रद्धालुओं की आवक में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है और चढ़ावा भी बढ़ गया है . पिछले बरस चैत्र मास मेलो में बाबा के दरबार में 3 करोड ₹80 लाख का चढ़ावा श्रद्धालुओं ने अर्पित किया था. वहीं मेले खत्म होने से 7 दिन पहले ही इस बार चढ़ावा 4 करोड़ के पार हो गया है. यह पिछले वर्ष के चढ़ावे से 35 लाख 12हजार 532 अधिक है . श्रद्धालुओं ने इस बार दिल खोलकर बाबा के दरबार में दान दिया है.

बता दें कि चैत्र मास मेलों में बाबा पौणाहारी के दर्शनों का विशेष महत्व रहता है। जिस तरह से सावन का महीना भगवान शंकर को बेहद प्रिय है। उसी तरह से चैत्र मास भी उनके जेष्ठ पुत्र का अवतार माने जाने वाले बाबा बालक नाथ को प्रिय है। 13 अप्रैल को यहां मेले समाप्त होंगे.


Body:
सोने चांदी के साथ ही विदेशी करेंसी हजारों डॉलर श्रद्धालुओं ने अर्पित किए
अभी तक बाबा बालक नाथ के दरबार में 190 ग्राम सोना 32 100 ग्राम चांदी भी श्रद्धालु अर्पित कर चुके हैं. इसके अलावा विदेशी करेंसी में भी इस बार बढ़ोतरी हुई है. बाबा के दरबार में इंग्लैंड के डॉलर 10020 यूरो 1420 कनाडा डॉलर 3590 ऑस्ट्रेलिया डॉलर 410 यू ए ई dollar 1920 कतर रियाल 463 सऊदी Riyal 152 न्यू जीलैंड dollar .207 और कुवैत दिनार 68 aur US dollar 5545 बाबा के दरबार में अर्पित की गई है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.