ETV Bharat / state

इंस्पायर मानक प्रतियोगिता में भाग लेंगे 123 प्रतिभागी, 1 दिसंबर से 20 दिसंबर तक होगा आयोजन - भारत सरकार के विज्ञान

भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय की महत्वाकांक्षी इंस्पायर अवार्ड मानक योजना प्रतियोगिता इस साल नेशनल इनोवेशन (एनआईएफ) की ओर निर्मित 'माइक कंपटीशन' ऐप पर आयोजित की जाएगी. पिछले एक साल से लंबित इंस्पायर अवॉर्ड मानक का आयोजन जिला व राज्यस्तर पर ऑनलाइन आयोजित करने के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

नॉडल ऑफिसर
नॉडल ऑफिसर
author img

By

Published : Nov 28, 2020, 6:56 PM IST

हमीरपुर: भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय की महत्वाकांक्षी इंस्पायर अवॉर्ड मानक योजना प्रतियोगिता इस साल नेशनल इनोवेशन (एनआईएफ) की ओर निर्मित 'माइक कंपटीशन' ऐप पर आयोजित की जाएगी. इंस्पायर अवॉर्ड मानक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार का एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है.

इसका उद्देश्य मेधावी छात्रों के अंदर छोटी उम्र में ही विज्ञान की पढ़ाई के प्रति रूचि पैदा कर व वैज्ञानिक अनुसंधान को अपना भविष्य बनाने के लिए प्रेरित व आकर्षित करना है. कार्यक्रम के अंतर्गत 10 से 15 साल के 6वीं से 10वीं क्लास के मेधावी छात्र शामिल हो सकते हैं. पिछले एक साल से लंबित इंस्पायर अवॉर्ड मानक का आयोजन जिला व राज्यस्तर पर ऑनलाइन मोड पर आयोजित करने की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

जिला नॉडल ऑफिसर इंस्पायर अवार्ड मानक अधिकारी सुधीर चंदेल ने इसकी जानकारी दी. प्रतियोगिता के सफल आयोजन व ऑनलाइन मोड संबंधी जानकारी देने के लिए गाईड अध्यापकों के लिए वर्चअुल कार्यशाला का आयोजन 27 नवंबर को किया गया था. एनआईएफ और एससीआरटी सोलन के संयुक्त प्रयास की ओर से आयोजित इस कार्यशाला में अध्यापकों को 'मानक कंपटीशन' ऐप के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी और अन्य नियमों से भी अवगत करवाया जाएगा.

इसके अलावा उन्हें ऐप में वीडियो अपलोड करने के तरीकों व इसके लिए मोबाइल पर आने वाले ओटीपी संबंधी जानकारी भी दी जाएगी. हमीरपुर जिले से 123 प्रतिभागी जिला स्तर इंस्पायर मानक प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं. प्रतियोगिता का आयोजन 1 दिसंबर से 20 दिसंबर तक किया जाएगा और इस समयावधि में प्रतिभागियों को अपने सांइस मॉडल के वीडियो, फोटोज व ऑडियो अपलोड करने होंगे. प्रतिभागियों के मॉडल्स की जांच 21 से 30 दिसंबर तक की जाएगी और फिर राज्यस्तर के लिए प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा.

हमीरपुर: भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय की महत्वाकांक्षी इंस्पायर अवॉर्ड मानक योजना प्रतियोगिता इस साल नेशनल इनोवेशन (एनआईएफ) की ओर निर्मित 'माइक कंपटीशन' ऐप पर आयोजित की जाएगी. इंस्पायर अवॉर्ड मानक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार का एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है.

इसका उद्देश्य मेधावी छात्रों के अंदर छोटी उम्र में ही विज्ञान की पढ़ाई के प्रति रूचि पैदा कर व वैज्ञानिक अनुसंधान को अपना भविष्य बनाने के लिए प्रेरित व आकर्षित करना है. कार्यक्रम के अंतर्गत 10 से 15 साल के 6वीं से 10वीं क्लास के मेधावी छात्र शामिल हो सकते हैं. पिछले एक साल से लंबित इंस्पायर अवॉर्ड मानक का आयोजन जिला व राज्यस्तर पर ऑनलाइन मोड पर आयोजित करने की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

जिला नॉडल ऑफिसर इंस्पायर अवार्ड मानक अधिकारी सुधीर चंदेल ने इसकी जानकारी दी. प्रतियोगिता के सफल आयोजन व ऑनलाइन मोड संबंधी जानकारी देने के लिए गाईड अध्यापकों के लिए वर्चअुल कार्यशाला का आयोजन 27 नवंबर को किया गया था. एनआईएफ और एससीआरटी सोलन के संयुक्त प्रयास की ओर से आयोजित इस कार्यशाला में अध्यापकों को 'मानक कंपटीशन' ऐप के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी और अन्य नियमों से भी अवगत करवाया जाएगा.

इसके अलावा उन्हें ऐप में वीडियो अपलोड करने के तरीकों व इसके लिए मोबाइल पर आने वाले ओटीपी संबंधी जानकारी भी दी जाएगी. हमीरपुर जिले से 123 प्रतिभागी जिला स्तर इंस्पायर मानक प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं. प्रतियोगिता का आयोजन 1 दिसंबर से 20 दिसंबर तक किया जाएगा और इस समयावधि में प्रतिभागियों को अपने सांइस मॉडल के वीडियो, फोटोज व ऑडियो अपलोड करने होंगे. प्रतिभागियों के मॉडल्स की जांच 21 से 30 दिसंबर तक की जाएगी और फिर राज्यस्तर के लिए प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.