ETV Bharat / state

हमीरपुर: प्रधान पद के लिए 122 उम्मीदवारों ने वापस लिया नामांकन

नामांकन वापसी के बाद अब जिला में प्रधान पद के लिए कुल 1046, उप-प्रधान के लिए 1216 और पंचायत सदस्यों के लिए 2973 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इन सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए गए हैं.

फाइल फोटो
फाइल फोटो
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 12:15 PM IST

हमीरपुर: उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी देवश्वेता बनिक ने बताया कि जिला की विभिन्न ग्राम पंचायतों में प्रधान के पदों के 122 उम्मीदवारों, उप-प्रधान के 238 और पंचायत सदस्यों के 268 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस लिए हैं.

नामांकन वापसी के बाद अब जिला में प्रधान पद के लिए कुल 1046, उप-प्रधान के लिए 1216 और पंचायत सदस्यों के लिए 2973 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इन सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए गए हैं.

विकास खंड बिझड़ी की 52 ग्राम पंचायतों में प्रधान के लिए 188, उप-प्रधान 254 और पंचायत सदस्य के लिए 597 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गए हैं. विकास खंड नादौन की 59 पंचायतों में प्रधान के लिए 249, उप-प्रधान 270 और पंचायत सदस्य के लिए 621 उम्मीदवार चुनावी मैदान में होंगे.

विकास खंड बमसन की 51 पंचायतों में प्रधान के लिए 233, उप-प्रधान 263 और पंचायत सदस्य के लिए 604 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. विकास खंड भोरंज की 39 पंचायतों में प्रधान के लिए168, उप-प्रधान 186 और पंचायत सदस्य के लिए 583 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गए हैं.

विकास खंड हमीरपुर की 25 पंचायतों में प्रधान के लिए 116, उप-प्रधान 117 और पंचायत सदस्य के लिए 296 उम्मीदवार चुनावी मैदान में होंगे. विकास खंड सुजानपुर की 22 पंचायतों में प्रधान के लिए 92, उप-प्रधान 126 और पंचायत सदस्य के लिए 272 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.

हमीरपुर: उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी देवश्वेता बनिक ने बताया कि जिला की विभिन्न ग्राम पंचायतों में प्रधान के पदों के 122 उम्मीदवारों, उप-प्रधान के 238 और पंचायत सदस्यों के 268 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस लिए हैं.

नामांकन वापसी के बाद अब जिला में प्रधान पद के लिए कुल 1046, उप-प्रधान के लिए 1216 और पंचायत सदस्यों के लिए 2973 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इन सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए गए हैं.

विकास खंड बिझड़ी की 52 ग्राम पंचायतों में प्रधान के लिए 188, उप-प्रधान 254 और पंचायत सदस्य के लिए 597 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गए हैं. विकास खंड नादौन की 59 पंचायतों में प्रधान के लिए 249, उप-प्रधान 270 और पंचायत सदस्य के लिए 621 उम्मीदवार चुनावी मैदान में होंगे.

विकास खंड बमसन की 51 पंचायतों में प्रधान के लिए 233, उप-प्रधान 263 और पंचायत सदस्य के लिए 604 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. विकास खंड भोरंज की 39 पंचायतों में प्रधान के लिए168, उप-प्रधान 186 और पंचायत सदस्य के लिए 583 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गए हैं.

विकास खंड हमीरपुर की 25 पंचायतों में प्रधान के लिए 116, उप-प्रधान 117 और पंचायत सदस्य के लिए 296 उम्मीदवार चुनावी मैदान में होंगे. विकास खंड सुजानपुर की 22 पंचायतों में प्रधान के लिए 92, उप-प्रधान 126 और पंचायत सदस्य के लिए 272 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.