हमीरपुर: जिला हमीरपुर में कोरोना के 10 नए मामले सामने आए हैं. जिला में 2 साल का बच्चा और 5 साल की एक बच्ची भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिला में अब संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 238 हो गया है. जिला में वर्तमान समय में 117 एक्टिव केस चल रहे हैं, जबकि 120 लोगों का अब तक सफल उपचार किया जा चुका है.
कोरोना पॉजिटिव पाए गए यह लोग बाहरी राज्यों से लौटे थे और कुछ लोग कोरोना संक्रमित पाए गए मरीजों के प्राथमिक संपर्क में आए थे. मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि जिला में 10 लोगों की कोरोना सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने कहा कि इन मरीजों को जल्द ही जिला कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जाएगा.
आपको बता दें कि पिछले 1 सप्ताह से जिला में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. 19 जून को जिला में महज 26 एक्टिव किए थे जो कि अब 117 हो गए हैं. वहीं, हमीरपुर में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के चलते कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. लोगों की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए है.
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत री अपील, चीनी कंपनियां रा बहिष्कार करो लोक