चंबाः डलहौजी पुलिस थाने के तहत एक विवाहिता ने फंदा लगाकर जान दे दी. इसके बाद मृतका की मां ने मृतका के पति के खिलाफ प्रताड़ना का आरोप लगाकर मामला दर्ज करवाया है. मामला यहीं नहीं रूका, पत्नी के आत्महत्या करने की खबर के बाद टैक्सी ड्राइवर पति ने भी जहर खा लिया. जिसे गम्भीर अवस्था में हरिगिरि अस्पताल ककीरा में भर्ती करवाया गया है.
इससे पहले बाथरी में हुए इस घटनाक्रम के बाद पुलिस ने मृतका की मां के बयानों के आधार पर विवाहिता के पति के खिलाफ प्रताड़ित करने व खर्चा न देने के आरोपों के आधार पर धारा 498ए, 306 के तहत मामला दर्ज किया.
जानकारी के मुताबिक 26 वर्षीय विवाहिता पिछले कुछ दिनों से अपने मायके में रह रही थी. गत रात उसका पति भी अपने ससुराल पहुंचा. शनिवार सुबह काफी देर बाद भी जब पत्नी कमरे से बाहर न आई तो घरवालों ने देखा कि वो अपने कमरे में नहीं हैं. उसकी मां ने जब कमरे के साथ लगे स्टोर में अपनी बेटी को फंदे में लटके देखा. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. इस दौरान उसका पति भी मौके से नदारद मिला.
पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल डलहौजी में करवाया. मृतका की मां ने मौत के लिए उसके पति विनोद को जिम्मेवार ठहराया है. मृतका के परिजनों के मुताबिक शुक्रवार रात को घर पहुंचे उसके पति ने मृतका के साथ झगड़ा व मारपीट की थी.
ये मामला तब और सुर्खियों में आया जब अपनी टैक्सी से सवारी लेकर अमृतसर गए मृतका के पति ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की और उसे गंभीर हालत में हरिगिरि अस्पताल ककीरा में भर्ती करवाया गया. जहां से उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज टांडा रैफर कर दिया गया. एएसपी चंबा रमन शर्मा ने घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए कहा कि विनोद कुमार की गम्भीर हालत को देखते हुए उसे टांडा रैफर किया गया है.