चंबा : जैसे-जैसे सर्दियों का मौसम आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे पानी का संकट भी गहराने लगा है. चंबा जिला के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भावला के खुश नगरी गांव में पिछले 1 सप्ताह से पानी के नहीं आने से लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि उक्त गांव में करीब 1 सप्ताह पहले पानी चला गया है जिसके चलते लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. लोगों को अपने लिए और अपने माल मवेशियों के लिए 2 से 3 किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा है जिसके चलते सर्दी के मौसम में ठंड से कांपते हुए लोग अपने घरों तक पानी मुश्किल से पहुंचा पा रहे हैं. ऐसे में लोगों ने कई बार जल शक्ति विभाग से भी इसके बारे में अवगत करवाया लेकिन अभी तक कोई असर होता नहीं दिखाई दे रहा है.
लोगों को खाने-पीने के साथ साथ नहाने के लिए पानी का इंतजाम करना दिन प्रतिदिन मुश्किल से होता जा रहा है. अब लोगों ने एक बार फिर से जल शक्ति विभाग से मांग की है कि जल्दी पानी की समस्या से निजात दिलाई जाए ताकि पानी के लिए किलोमीटर का सफर नहीं करना पड़े.
क्या कहती है गांव की महिलाएं
वहीं, दूसरी ओर गांव की महिलाओं का कहना है कि पिछले 1 सप्ताह से पानी नहीं आने से मुश्किल पेश आ रही है जिसके चलते हमें अपने माल मवेशियों के लिए पानी लाना मुश्किल होता जा रहा है. पानी लाने के लिए 2 से से 3 किलोमीटर का सफर तय करके पहुंचना पड़ रहा है. कई बार विभाग से मांग की है लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है. ऐसे में एक बार फिर से विभाग से अपील है कि जल्द पानी की समस्या से निजात दिलाई जाए.
सर्दी का मौसम शुरू होते ही जहां एक तरफ पानी के नल सर्दियों से जाम हो जाते हैं तो वहीं दूसरी तरफ जहां पानी आता है वहां भी पानी नहीं पहुंच पा रहा है. ऐसे में लोगों की मुश्किल तब बढ़ जाती है जब उन्हें अपने साथ-साथ अपने माल मवेशियों और खाने पीने के लिए पानी की अधिक जरूरत होती है.
ये भी पढ़ें : अब तो लगाइये! पूरा गांव कोरोना पॉजिटिव, मास्क लगाने वाला सिर्फ एक आदमी सुरक्षित