चंबा: लद्दाख में भारतीय सैनिकों के साथ की गई बर्बरता के बाद पूरे देश में चीन के सामान के बहिष्कार की मांग उठ रही है. शनिवार को जिला मुख्यालय चंबा में विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने चीन के खिलाफ भारतीय सैनिकों से की गई बर्बरता को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही चीन सामान को आग के हवाले कर दिया.
इस दौरान जिला मुख्यालय में विहिप के कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय के नारे भी लगाए. इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद चंबा के पदाधिकारियों ने लोगों से चीन में बने सामान का बहिष्कार करने का आह्वान किया. साथ ही देश में बने सामान को ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने की बात कही.
विश्व हिंदू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष लोकेश वर्मा ने बताया कि चीन ने भारत की पीठ में छुरा भोंकने का काम किया है. लिहाजा अब सभी लोगों को एकजुट होकर चीनी सामान का बहिष्कार करना चाहिए. साथ ही सरकार को भी चीन को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए. इसी के चलते शनिवार को जिला मुख्यालय चंबा में विहिप के पदाधिकारियों ने शहर में धरना प्रदर्शन किया है. लोकेश वर्मा ने कहा कि चीन के विरोध में विहिप ने अपना रोष प्रकट किया है. साथ ही इस दौरान चीनी सामान को भी आग में जला दिया गया. विश्व हिंदू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष ने लोगों से इस दिशा में आगे बढ़ने का आग्रह किया है.
बता दें कि भारतीय सेनाओं के साथ चीन के सैनिकों की बर्बरता के बाद पूरे देश में चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का क्रम शुरू हो गया है. शनिवार को जिला मुख्यालय चंबा में विहिप के पदाधिकारियों ने एकजुट होकर पूरे शहर में प्रदर्शन करते हुए विरोध जताया. विहिप के पदाधिकारियों ने सभी के एकजुट होकर आगे बढ़ते हुए चीन में बने सामान का बहिष्कार करने की बात कही. साथ ही केंद्र सरकार से चीन का बहिष्कार करते हुए उसे बैकफुट पर लाने की बात कही है.
गौरतलब है कि गलवां घाटी में एलएसी पर भारत और चीन के सैनिकों की झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे, जिसके बाद पूरे देश में इस बात को लेकर चीन के खिलाफ रोष है और जगह जगह चीन के पुतले जलाए जा रहे है.
ये भी पढ़ें: शहीद अंकुश ठाकुर का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, नम आंखों से लोगों ने दी अंतिम विदाई