चंबा: जिला चंबा के जनजातीय उपमंडल भरमौर की अति दुर्गम बडग्रां ग्राम पंचायत में एक मकान आग की भेंट चढ़ गया है. गुरुवार रात को हुए इस हादसे में शुरुआती तौर पर लाखों के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
बहरहाल, आग लगने के कारणों का पता जांच के बाद ही चल पाएगा. खबर की पुष्टि पंचायत प्रधान काहन सिंह ने की है.
जानकारी के अनुसार बडग्रां पंचायत के पलाणी गांव में गुरूवार रात को अचानक आग लग गई. गनीमत रही कि आग लगने के दौरान मकान के भीतर कोई मौजूद नहीं था. सभी सदस्य एक शादी समारोह में हिस्सा लेने गए हुए थे.
लिहाजा ग्रामीणों ने दो मंजिला मकान से उठती लपटों को देखा और लोग आग बुझाने में जुट गए. इसके बावजूद दो मंजिला मकान और घर के भीतर रखा सारा सामान आग की भेंट चढ़ गया.
पंचायत प्रधान काहन सिंह ने कहा कि घटना की सूचना उपमंडलीय प्रशासन को दे दी है. प्रशासन की टीम के जायजा लेने के बाद भी नुकसान का सही आकंलन लग पाएगा.
ये भी पढ़ें: भरमौर स्कूल में सलाना समारोह का आयोजन, स्कूली बच्चों संग खूब थिरके विधायक जिया लाल