चंबा: जिला के विकास खण्ड पांगी के ग्राम पंचायत करयास के गोस्ती गांव में आग लगने से दो मंजिला मकान जल कर राख हो गया. जिसमें लगभग 12 कमरे थे. घटना से चार परिवार प्रभावित हुए हैं. हादसे में लगभग चालीस से पचास लाख का नुकसान होने का अनुमान है. प्रशासन की टीम ने मौके का दौरा कर नुकसान का जायजा लिया है और साथ ही पीड़ितों को दस-दस हजार की राशि फौरी राहत के तौर पर प्रदान की है.
जानकारी के अनुसार करयास पंचायत के गोस्ती गांव में एक मकान में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते मकान आग की लपटों से बुरी तरह घिर गया. इस दौरान मौके पर काफी संख्या में लोग पहुंच गए और आग बुझाने में जुट गए. आग लगने के कारण हरि नाथ पुत्र भगत राम प्रमोद कुमार पुत्र हरि नाथ का सारा सामान जलकर राख हो गया. जबकि चेंचला पत्नी प्रेम राज, विनोद कुमार पुत्र हरिनाथ का भी नुकसान हुआ है.
पंचायत प्रधान प्रकाश चंद ठाकुर ने बताया कि आग सुबह के समय लगी. पंचायत प्रधान ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित सहायता प्रदान करने की मांग की है.
आवासीय आयुक्त सुखदेव सिंह राणा, उपमण्डल अधिकारी विश्रुत भारती, नायब तहसीलदार प्रवीन शर्मा, थाना प्रभारी सुरेन्द्र धारीवाल जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे. प्रशासन का कहना है कि पीड़ितों को हरसंभव सहायता प्रदान करने की कोशिश की जाएगी.