ETV Bharat / state

चंबा में दो अलग-अलग स्थानों पर ढांक से गिरकर 2 लोगों की मौत, जांच में जुटी पुलिस

चंबा में दो अलग-अलग स्थानों पर ढांक से गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. पहला मामला सरोल पंचायत का है और दुसरा पंचायत सुंगल का है.

चंबा में दो अलग-अलग स्थानों पे ढाक से गिरने से दो लोगों की मौत
author img

By

Published : Aug 13, 2019, 7:35 AM IST

चंबा: जिला चंबा में दो अलग-अलग जगहों पर ढांक से गिरने की वजह से दो लोगों की मौत हो गई. पहला मामला चंबा शहर के निकटवर्ती सरोल पंचायत का है. पंचायत के बन्नू जंगल में ढांक से गिरकर पंचायत के चौकीदार की मौत हो गई है. वहीं, कर्म चंद निवासी गलेनू गांव की भी ढांक के गिरने से मौत हो गई.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सरोल पंचायत में बतौर पंचायत चैकीदार कार्यरत रह चुका अशोक कुमार छह अगस्त को मोहरी गांव गया था. इसके बाद बह लापता हो गया था. इसी बीच सोमवार सुबह मवेशी चराने गए सरोल पांचायत के ग्रामीणों को आधी गली सड़ी लाश बन्नू जंगल में मिली.

शव मिलने के बाद इसकी सूचना गांव वालों ने पुलिस व पंचायत प्रतिनिधियों को इसके बारे में सूचित किया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को आपने कब्जे में ले लिया. पुलिस प्रारंभिक जांच में ये मान कर चल रही है कि अशोक कुमार की मौत ढांक से गिरने की वजह से हुई है.

वहीं, दूसरे मामले में पंचायत सुंगल में गलेनू गांव में भी कर्म चंद की मौत भी घर के पास ही ढांक से गिरकर हो गई. पुलिस अधीक्षक चंबा डॉ. मोनिका ने दोनों मामलों की पुष्टि की है.

चंबा: जिला चंबा में दो अलग-अलग जगहों पर ढांक से गिरने की वजह से दो लोगों की मौत हो गई. पहला मामला चंबा शहर के निकटवर्ती सरोल पंचायत का है. पंचायत के बन्नू जंगल में ढांक से गिरकर पंचायत के चौकीदार की मौत हो गई है. वहीं, कर्म चंद निवासी गलेनू गांव की भी ढांक के गिरने से मौत हो गई.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सरोल पंचायत में बतौर पंचायत चैकीदार कार्यरत रह चुका अशोक कुमार छह अगस्त को मोहरी गांव गया था. इसके बाद बह लापता हो गया था. इसी बीच सोमवार सुबह मवेशी चराने गए सरोल पांचायत के ग्रामीणों को आधी गली सड़ी लाश बन्नू जंगल में मिली.

शव मिलने के बाद इसकी सूचना गांव वालों ने पुलिस व पंचायत प्रतिनिधियों को इसके बारे में सूचित किया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को आपने कब्जे में ले लिया. पुलिस प्रारंभिक जांच में ये मान कर चल रही है कि अशोक कुमार की मौत ढांक से गिरने की वजह से हुई है.

वहीं, दूसरे मामले में पंचायत सुंगल में गलेनू गांव में भी कर्म चंद की मौत भी घर के पास ही ढांक से गिरकर हो गई. पुलिस अधीक्षक चंबा डॉ. मोनिका ने दोनों मामलों की पुष्टि की है.

Intro:चंबा में दो अलग अलग स्थानों पे ढांक से गिरने से दो लोगों की मौत , जांच में जुटी पुलिस

उपमंडल चंबा में दो अलग- अलग मामलों में गिरने के कारण दो व्यक्तियों की मौत हो गई है। पहले मामले में चंबा शहर के निकटवर्ती सरोल पंचायत के तहत बन्नू जंगल में ढाक से गिरकरपंचायत चौकीदार की मौत हो गई। मृतक की पहचान अशोक कुमार पुत्र स्व. भीलो राम निवासी गाव शल्ली के रूप में हुई है। सरोल पंचायत में बतौर पंचायत चैकीदार कार्यरत अशोक कुमार छह अगस्त को मोहरी गाव गया था। Body:इसके बाद लापता हो गया था। सोमबार सुबह मवेशी चराने गए ग्रामीणों को बन्नू जंगल में किसी व्यक्ति के शरीर के सड़ने की दुर्गंध आने पर उन्होंने पुलिस व पंचायत प्रतिनिधियों को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने अशोक कुमार के शव को ढाक में पड़ा पाया।Conclusion:आरंभिक जाच में अनुमान लगाया गया है कि अशोक कुमार की मौत ढाक से गिरने से हुई है। वहीं दूसरे मामले में पंचायत सुंगल में घर के समीप गिरकर ग्रामीण की मौत हो गई। मृत व्यक्ति की पहचान कर्म चंद निवासी गाव गलेनू के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक चंबा डॉ. मोनिका ने मामलों की पुष्टि की है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.