चंबा: जिला चंबा में भारी बारिश का दौर लगातार जारी है. झमाझम बारिश ने एक बार फिर लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. डलहौजी के शेरपुर पंचायत के बलोतरा गांव में भारी बारिश के चलते निर्माणाधीन सड़क का मलबा गांव तक आ पहुंचा. इस वजह से दो घरों को काफी नुकसान पहुंचा है.
बता दें कि बारिश से बहकर आया मलबा इतना अधिक था कि घरों की दीवार को तोड़कर अंदर चला गया. इस दौरान घर के लोगों ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई. इस मलबे से किसी के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन घर का सारा सामान पूरी तरह से नष्ट हो गया है. भारी बारिश की वजह से एक गौशाला भी पूरी तरह से ढह गई है.
लॉकडाउन के चलते ऐसी स्थिति में गांववासी अपनी परेशानी के बारे में भी किसी को बता भी नहीं सकते. प्रशासन की ओर से प्रभावित लोगों को हर संभव मदद दी जा रही है. नियमानुसार प्रभावितों को राहत राशि भी प्रदान की जाएगी.
ये भी पढ़ें: केंद्र ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत हिमाचल को 110.14 करोड़ रुपये जारी किए