ETV Bharat / state

चंबा में खिले बागवानों के चेहरे, प्लम और नाशपाती की बंपर पैदावार से खुशी की लहर - चंबा के बागवान

चंबा में इस बार बागवानों के घर प्लम और नाशपाती की बंपर पैदावार हुई है. चंबा जिले के पहाड़ी इलाकों में इन दिनों बगीचों में प्लम और नाशपाती काफी मात्रा में देखने को मिल रही है. इसके चलते इस कारोबार से जुड़े बागवानों की खुशी का ठिकाना नहीं है.

Photo
फोटो
author img

By

Published : Apr 30, 2021, 11:09 PM IST

चंबा: जिले में इन दिनों बागवान लोग काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. उनकी खुशी की वजह है प्लम और नाशपाती की बंपर पैदावार होना. बता दें कि चंबा जिले के पहाड़ी इलाकों में इन दिनों बगीचों में प्लम और नाशपाती काफी मात्रा में देखने को मिल रही है. इसके चलते इस कारोबार से जुड़े बागवानों की खुशी का ठिकाना नहीं है.

बंपर पैदावार से खिले किसानों के चेहरे

अक्सर पहाड़ी इलाकों में बागवान नाशपाती, प्लम, आड़ू फलों के बगीचे काफी मात्रा में लगाते हैं ताकि अगर एक फसल कम हो तो दूसरी फसल से उसकी भरपाई हो सके. इसी के चलते अलग-अलग किस्मों के बगीचों में पौधे लगाते हैं, यही कारण है कि बागवानों की मेहनत से उनको लाभ भी मिलता है. इन दिनों चंबा जिले के पहाड़ी इलाकों में प्लम और नाशपाती की फसल जबरदस्त देखने को मिल रही है जो आने वाले समय में बागवानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाएगी. अक्सर पहाड़ी इलाकों में फसलों को भारी बारिश और ओलों से बचाना होता है.

वीडियो.

भारी बारिश और ओलावृष्टि बनती है मुसीबत

पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश और ओलावृष्टि होने से कई बार इन फसलों को नुकसान झेलना पड़ता है जिसके चलते बागवानों को इन फसलों को बचाना मुश्किल हो जाता है. अगर बारिश और ओलावृष्टि कम होती है तो बागवानों के लिए आर्थिक रूप से कारगर सिद्ध होती है. स्थानीय बागवान का कहना है कि इस बार प्लम और नाशपाती की जबरदस्त फसलें हुई हैं. यह आने वाले समय में बागवानों को दोगुना मुनाफा देती हैं. हालांकि सबसे बड़ी चिंता यह भी होती है कि अगर भारी बारिश या ओलावृष्टि हुई तो उससे भी नुकसान झेलना पड़ता है.

ये भी पढ़ें: कोरोना पॉजिटिव होने घर में रेमडेसिविर का सेवन न करें, इन बातों का भी रखें ख्याल

चंबा: जिले में इन दिनों बागवान लोग काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. उनकी खुशी की वजह है प्लम और नाशपाती की बंपर पैदावार होना. बता दें कि चंबा जिले के पहाड़ी इलाकों में इन दिनों बगीचों में प्लम और नाशपाती काफी मात्रा में देखने को मिल रही है. इसके चलते इस कारोबार से जुड़े बागवानों की खुशी का ठिकाना नहीं है.

बंपर पैदावार से खिले किसानों के चेहरे

अक्सर पहाड़ी इलाकों में बागवान नाशपाती, प्लम, आड़ू फलों के बगीचे काफी मात्रा में लगाते हैं ताकि अगर एक फसल कम हो तो दूसरी फसल से उसकी भरपाई हो सके. इसी के चलते अलग-अलग किस्मों के बगीचों में पौधे लगाते हैं, यही कारण है कि बागवानों की मेहनत से उनको लाभ भी मिलता है. इन दिनों चंबा जिले के पहाड़ी इलाकों में प्लम और नाशपाती की फसल जबरदस्त देखने को मिल रही है जो आने वाले समय में बागवानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाएगी. अक्सर पहाड़ी इलाकों में फसलों को भारी बारिश और ओलों से बचाना होता है.

वीडियो.

भारी बारिश और ओलावृष्टि बनती है मुसीबत

पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश और ओलावृष्टि होने से कई बार इन फसलों को नुकसान झेलना पड़ता है जिसके चलते बागवानों को इन फसलों को बचाना मुश्किल हो जाता है. अगर बारिश और ओलावृष्टि कम होती है तो बागवानों के लिए आर्थिक रूप से कारगर सिद्ध होती है. स्थानीय बागवान का कहना है कि इस बार प्लम और नाशपाती की जबरदस्त फसलें हुई हैं. यह आने वाले समय में बागवानों को दोगुना मुनाफा देती हैं. हालांकि सबसे बड़ी चिंता यह भी होती है कि अगर भारी बारिश या ओलावृष्टि हुई तो उससे भी नुकसान झेलना पड़ता है.

ये भी पढ़ें: कोरोना पॉजिटिव होने घर में रेमडेसिविर का सेवन न करें, इन बातों का भी रखें ख्याल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.