चंबा: मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से प्रसिद्ध खजियार में इन दिनों पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है. हर दिन पर्यटक सैकड़ों की संख्या में यहां पहुंच रहे हैं. पर्यटन स्थल में ट्रैफिक की समस्या के चलते स्थानीय लोगों सहित सैलानियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खजियार में तीन घंटों से लंबा जाम लगा है.
हादसे के बाद रात भर सड़क किनारे पड़ा रहा युवक, सुबह लोगों को मिली सिर्फ लाश
पिछले तीन घंटों से लगे जाम के कारण खजियार में एक किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लगी हैं. जिसके चलते पर्यटकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. वहीं, बाहरी राज्यों से पहुंची गाड़ियों की संख्या भी लगातार बढ़ती ही रही है. जिससे वाहनों की कतारें और लंबी हो रही है.
अब पहाड़ों पर छूटेंगे पसीने, तापमान में होगी बढ़ोतरी
बता दें कि पर्यटन सीजन शुरू होते ही पर्यटन स्थलों पर जाम लगना आम बात हो जाती है. ये पहला मौका नहीं है जब खजियार में इस तरह के जाम की स्थिति पैदा हुई हो. हर साल सीजन शुरू होने पर पर्यटकों को घंटों जाम का सामना करना पड़ता है. इससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. बावजूद इसके जाम से निपटने के लिए कोई खास कदम नहीं उठाए गए हैं.