ETV Bharat / state

डलहौजी में पर्यटन सीजन शुरू होने से पहले पुलिस ने कसी कमर, चार भागों में बंटी पर्यटन नगरी

डलहौजी को वन वे किया गया है और चार भागों में बांटा गया है. बस स्टैंड से सुभाष चौक, सुभाष चौक से जीपीओ और जीपीओ से बस स्टैंड की तरफ आने वाले वाहनों को पार्किंग के लिए भी हिदायतें दी गई हैं.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Apr 3, 2019, 7:19 PM IST

चंबाः हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत पर्यटन नगरी डलहौजी अपनी खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है और यहां हर साल सैकड़ों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. अब पर्यटन सीजन शुरू होने वाला है और इसे लेकर पुलिस विभाग सतर्क हो गया है. डलहौजी को वन वे किया गया है और चार भागों में बांटा गया है. बस स्टैंड से सुभाष चौक, सुभाष चौक से जीपीओ और जीपीओ से बस स्टैंड की तरफ आने वाले वाहनों को पार्किंग के लिए भी हिदायतें दी गई हैं.

DALHOUSI TRAFFIC
डिजाइन फोटो

बताया जा रहा है कि इससे वन वे ट्रैफिक के चलते जाम जैसे हालात पैदा नहीं होंगे. होटल सहित टैक्सी चालकों को भी साफ हिदायतें दे दी गई हैं कि वो पर्यटकों से अधिक रेट ना वसूले. इसके अलावा पुलिस विभाग पूरी व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं.

जानकारी देते डीएसपी रोहिन डोगरा

डलहौजी के डीएसपी रोहिन डोगरा का कहना है कि हमने पर्यटन सीजन को शुरू होते हुए डलहौजी में वन वे ट्रैफिक शरू किया है. बस स्टैंड से सुभाष चौक, सुभाष चौक से जीपीओ जीपीओ से बस स्टैंड आने के लिए एक तरफ रास्ता रखा हुआ है. इसके अलावा होटल व्यवसायिओं और टैक्सी यूनियन को साफ कहा गया है कि ट्रैफिक सहित सभी रूल्स फॉलो करें. उन्होंने कहा कि सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गयी है और पुलिस अपने स्तर पर पूरी तरह से तैयार है.

चंबाः हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत पर्यटन नगरी डलहौजी अपनी खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है और यहां हर साल सैकड़ों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. अब पर्यटन सीजन शुरू होने वाला है और इसे लेकर पुलिस विभाग सतर्क हो गया है. डलहौजी को वन वे किया गया है और चार भागों में बांटा गया है. बस स्टैंड से सुभाष चौक, सुभाष चौक से जीपीओ और जीपीओ से बस स्टैंड की तरफ आने वाले वाहनों को पार्किंग के लिए भी हिदायतें दी गई हैं.

DALHOUSI TRAFFIC
डिजाइन फोटो

बताया जा रहा है कि इससे वन वे ट्रैफिक के चलते जाम जैसे हालात पैदा नहीं होंगे. होटल सहित टैक्सी चालकों को भी साफ हिदायतें दे दी गई हैं कि वो पर्यटकों से अधिक रेट ना वसूले. इसके अलावा पुलिस विभाग पूरी व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं.

जानकारी देते डीएसपी रोहिन डोगरा

डलहौजी के डीएसपी रोहिन डोगरा का कहना है कि हमने पर्यटन सीजन को शुरू होते हुए डलहौजी में वन वे ट्रैफिक शरू किया है. बस स्टैंड से सुभाष चौक, सुभाष चौक से जीपीओ जीपीओ से बस स्टैंड आने के लिए एक तरफ रास्ता रखा हुआ है. इसके अलावा होटल व्यवसायिओं और टैक्सी यूनियन को साफ कहा गया है कि ट्रैफिक सहित सभी रूल्स फॉलो करें. उन्होंने कहा कि सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गयी है और पुलिस अपने स्तर पर पूरी तरह से तैयार है.


हिमाचल प्रदश की सबसे खूबसूरत पर्यटन नगरी डलहौजी अपनी ख़ूबसूरती के लिए पूरी दुनिया भर में मशहूर और यहाँ हर साल सेकड़ों की संख्या में पर्यटक यहाँ पहुँचते हैं और इस खूबसूरत पर्यटन नगरी का दीदार करते हैं , अब पर्यटन सीजन शुरू होने वाला हैं और इसको लेकर पुलिस विभाग सतर्क हो गया हैं ,पुलिस विभाग ने इसके लिए पूरी तयारी कर ली हैं ,डलहौजी को वन वे किया गया हैं और चार भागों में बांटा गया हैं ,बस स्टैंड से सुभाष चौक , सुभाष चौक से जीपीओ ,और जीपीओ से बस स्टैंड की तरफ आने वाले वाहनों को पार्किंग के लिए भी हिदायतें दी गयी हैं वन वे ट्रेफिक के चलते जाम जैसे हालात पैदा नहीं होंगे और होटल सहित टेक्सी चालकों को भी साफ़ हिदायतें दे गयी हैं ,की वो पर्यटकों से अधिक रेट ना बसूले इसके अलावा पुलिस विभाग पूरी व्यवस्था पे नजर बनाए हुए हैं ,

क्या कहते हैं डीएसपी डलहौजी रोहिन डोगरा
वहीँ दूसरी और डलहौजी के डीएसपी रोहिन डोगरा का कहना हैं की हमने पर्यटन सीजन को शुरू होते हुए डलहौजी में वन वे ट्रेफिक शरू किया हैं ,बस स्टैंड से सुभाष चौक ,सुभाष चौक से जीपीओ ,और जीपीओ से बस स्टैंड आने के लिए एक तरफ रास्ता रखा हुआ हैं इसके अलावा होटल व्य्वस्याइयों और टेक्सी यूनियन को साफ़ हिद्यतें दी गयी हैं ,ट्रेफिक सहित सभी तरह की तैयारी पूरी कर ली गयी हैं और पुलिस अपने स्तर पे तैयार हैं . 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.