डलहौजी: अनलॉक-5 के तहत प्रदेश में पर्यटन स्थलों के खोले जाने से इन दिनों पर्यटक स्थल पर्यटकों से गुलजार हो गए हैं. जिला चंबा का पर्यटन स्थल डलहौजी व मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से विश्व विख्यात खजियार अपनी खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. इन दिनों देश के अलग अलग हिस्सों से पर्यटक इस खूबसूरत पर्यटन स्थल की खूबसूरती निहारने के लिए पहुंच रहे हैं.
चारों ओर हरे भरे देवदार के पेड़ इस खूबसूरत स्थल की जहां शोभा बढ़ाते हैं. वहीं, दूसरी तरफ देवदारों के हरे भरे पेड़ों के बीच खजियार का खूबसूरत मैदान और इसके बीच बनी खूबसूरत झील भी इस पर्यटन स्थल की शोभा बढ़ाने में चार चांद लगा देती है.
यहां पहुंचने वाले पर्यटकों का मन यहां से जाने को नहीं करता है. ये वादियां अपनी खूबसूरती से हर पर्यटक का मन मोह लेती है. एक ओर जहां देश की राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता लगातार खराब होती जा रहा है, जिससे लोगों का ताजी हवा में सांस लेना मुश्किल हो गया है. ऐसे में डलहौजी में वातावरण कितना स्वच्छ और शुद्ध है, यहां आने वाले पर्यटक इसको बेहतर बता सकता है.
पर्यटकों का कहना है कि इस पर्यटक स्थल को कुदरत ने बेहद खूबसूरती दी है. हर तरफ हरयाली, हरे-भरे पेड़ और ठंडी हवाएं हैं. उन्होंने कहा कि हमने यहां खूब लुत्फ उठाया. मैदानी इलाकों में अभी भी गर्मी है. यहां ठंडी हवाओं का अलग ही मजा है. यहां एक बार घूमने के लिए सब को आना चाहिए.
ये भी पढ़ें: त्योहारी सीजन में सराफा कारोबारियों की चांदी, बढ़ी हुई कीमतों के बाद भी लोग कर रहे खरीददारी