ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 3 PM - guru tegh bahadur

डलहौजी (Dalhousie) से कांग्रेस विधायक आशा कुमारी ने सीएम जयराम ठाकुर पर निशाना साधा है. आशा कुमारी (Asha kumari) ने तंज कसते हुए कहा है कि उपचुनाव में हिमाचल प्रदेश (by-election in himachal pradesh) की 4 सीटों पर कांग्रेस को जीत (Congress wins 4 seats) मिलने से भाजपा को पेट्रोल-डीजल के दाम घटाने पड़े (Petrol diesel prices had to be reduced) है. इसका मतलब है कि भाजपा जानबूझकर लोगों को परेशान कर रही है. ऊना पुलिस (Una Police) ने बसदेहड़ा में दो युवकों को चिट्टे संग गिरफ्तार किया हैं. पढ़ें, दोपहर 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Nov 24, 2021, 3:03 PM IST

कांग्रेस विधायक आशा कुमारी ने सीएम जयराम पर बोला हमला, दे डाली ये नसीहत

डलहौजी (Dalhousie) से कांग्रेस विधायक आशा कुमारी ने सीएम जयराम ठाकुर पर निशाना साधा है. आशा कुमारी (Asha kumari) ने तंज कसते हुए कहा है कि उपचुनाव में हिमाचल प्रदेश (by-election in himachal pradesh) की 4 सीटों पर कांग्रेस को जीत (Congress wins 4 seats) मिलने से भाजपा को पेट्रोल-डीजल के दाम घटाने पड़े (Petrol diesel prices had to be reduced) है. इसका मतलब है कि भाजपा जानबूझकर लोगों को परेशान कर रही है.

ऊना पुलिस से बचने के लिए फिल्मी स्टाइल में आरोपियों ने दो मंजिला मकान से लगाई छलांग, दोनों की टांगे फ्रैक्चर

ऊना पुलिस (Una Police) ने बसदेहड़ा में दो युवकों को चिट्टे संग गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 14.43 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है. आरोपी युवकों ने पुलिस से बचने के लिए दो मंजिला मकान की छत से छलांग लगा दी थी. हादसे में दोनों की टांगे फ्रैक्चर हो गयी हैं. दोनों का उपचार क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में चल रहा है. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की पुष्टि डीएसपी कुलविंद्र सिंह ने की है.

Kinnaur: राज्य स्तरीय क्राफ्ट मेले में नहीं दिखी रौनक, व्यापारी मायूस

जनजातीय जिला किन्नौर (Tribal District Kinnaur) के रिकांगपिओ (reckongpeo) में राज्य स्तरीय क्राफ्ट मेले (state level craft fair) का आयोजन किया गया. मेले के दौरान सही से कारोबार नहीं होने के कारण व्यापारियों में नाराजगी है. कांनम गांव के निवासी नव नेगी ने कहा कि राज्यस्तरीय क्राफ्ट मेला(state level craft fair) पूरी तरह फीका नजर आ रहा है. पिछले चार दिनों में उनका किसी भी प्रकार से अच्छा व्यापार(business) नहीं हुआ है.

SIU टीम को बड़ी सफलता, नशे की खेप के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

मंडी जिला पुलिस(mandi district police) की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (special investigation unit) की टीम सुंदरनगर उपमंडल(sundernagar sub division) के निहरी क्षेत्र में रूटीन चेकिंग पर मौजूद थी. उसी दौरान टीम ने एक कार को चेकिंग के लिए रोका. चेकिंग के दौरान कार से 2 किलो 840 ग्राम चरस बरामद की गई. पुलिस ने कार में सवार 3 लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट(ndps act) की धारा 20 के तहत मामला दर्ज(case registered against accused) कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

नाहन मेडिकल कॉलेज को मिली Laparoscopic Machine, मरीजों को होगी सुविधा

ओपन सर्जरी की अपेक्षा लेप्रोस्कोपिक सर्जरी (laparoscopic machine ) ज्यादा सुरक्षित और दर्दरहित मानी जाती है. इसमें मरीज को परेशानी भी कम होती है. सामान्यत: वह 24 से 72 घंटे में ही चलने-फिरने की स्थिति में आ जाता है. अब तक मेडिकल कॉलेज(dr. ys parmar medical college and hospital nahan) में यह सुविधा मौजूद नहीं थी, लेकिन अब जल्द ही दूरबीन विधि से यहां ऑपरेशन संभव हो सकेंगे.

हिमाचल बीजेपी में गतिरोध जारी, कोर कमेटी की बैठक से पहले प्रदेश कार्यसमिति सदस्य का इस्‍तीफा

हिमाचल बीजेपी (Himachal Bjp) में इस्तीफे का दौर लगातार जारी है. बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष (BJP State Vice President) कृपाल परमार (Kripal parmar) के बाद अब सोलन बीजेपी (Solan BJP) के जिलाध्यक्ष और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पवन गुप्ता (State Working Committee member Pawan Gupta) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.

हार से हताश भाजपा का चिंतन-मंथन पर जोर, विधायक दल की बैठक में मिशन रिपीट का मंत्र देंगे CM जयराम

सत्ता में होने के बावजूद हिमाचल में उपचुनाव बुरी तरह से हार गई. हार से हताश भाजपा में सरकार और संगठन के स्तर पर मंथन हो रहा है. हालांकि अभी विधानसभा का शीतकालीन सत्र दूर है, लेकिन भाजपा ने इसी माह विधायक दल की बैठक बुला ली है. शिमला में यह बैठक शुक्रवार 26 सितंबर को तय की गई है. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में भाजपा न केवल हार के कारणों पर मंथन करेगी बल्कि मिशन रिपीट का रोडमैप भी तैयार करेगी.

CM जयराम ठाकुर ने शहीदी दिवस पर गुरू तेग बहादुर को श्रद्धांजलि अर्पित की

गुरु तेग बहादुर(guru tegh bahadur) के शहीदी दिवस पर सीएम जयराम ठाकुर(himachal cm jaiarm thakur) ने ट्वीट किया, ''सिखों के नौवें गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. धर्म और मानवता की रक्षा के लिए उनका बलिदान हम सबको सदैव प्रेरित करता रहेगा.''

स्वास्थ्य विभाग के आउटसोर्सिंग कर्मियों को मिला अराजपत्रित महासंघ का समर्थन, उठाई ये मांग

मंडी जिला(mandi district) के कोविड केयर सेंटर राधा स्वामी खलियार(covid care center radha swami khaliyar) में आउटसोर्सिंग स्टाफ(outsourcing staff) को बाहर का रास्ता दिखाने के मामले में हिमाचल प्रदेश(himachal pradesh) अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ(non gazetted employees federation) भी कर्मचारियों के पक्ष में सामने आ गया है.

कैसे पढ़ेंगे बच्चे? करसोग में सरकारी स्कूल का भवन ही नहीं, खुले में पढ़ाई करने को मजबूर 50 नौनिहाल

एक तरफ शिक्षा की गुणवत्ता (quality of education) को सुधारने के लिए प्राइवेट स्कूलों की होड़ मची हुई है. अशासकीय स्कूल अच्छे भवनों में संचालित है तो दूसरी ओर शासकीय स्कूल खस्ताहाल हैं. मंडी जिले (Mandi District) के करसोग उपमंडल में एक ऐसा प्राथमिक स्कूल है, जहां स्कूल भवन (School Building) नहीं होने की वजह से 50 नौनिहाल खुले आसमान में पढ़ाई कर रहे हैं. एक शिक्षक के सहारे पूरा स्कूल चल रहा है.

ये भी पढ़ें: Niti Ayog: सतत विकास लक्ष्य शहरी भारत सूचकांक 2021-22 में शिमला देश भर में अव्वल

कांग्रेस विधायक आशा कुमारी ने सीएम जयराम पर बोला हमला, दे डाली ये नसीहत

डलहौजी (Dalhousie) से कांग्रेस विधायक आशा कुमारी ने सीएम जयराम ठाकुर पर निशाना साधा है. आशा कुमारी (Asha kumari) ने तंज कसते हुए कहा है कि उपचुनाव में हिमाचल प्रदेश (by-election in himachal pradesh) की 4 सीटों पर कांग्रेस को जीत (Congress wins 4 seats) मिलने से भाजपा को पेट्रोल-डीजल के दाम घटाने पड़े (Petrol diesel prices had to be reduced) है. इसका मतलब है कि भाजपा जानबूझकर लोगों को परेशान कर रही है.

ऊना पुलिस से बचने के लिए फिल्मी स्टाइल में आरोपियों ने दो मंजिला मकान से लगाई छलांग, दोनों की टांगे फ्रैक्चर

ऊना पुलिस (Una Police) ने बसदेहड़ा में दो युवकों को चिट्टे संग गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 14.43 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है. आरोपी युवकों ने पुलिस से बचने के लिए दो मंजिला मकान की छत से छलांग लगा दी थी. हादसे में दोनों की टांगे फ्रैक्चर हो गयी हैं. दोनों का उपचार क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में चल रहा है. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की पुष्टि डीएसपी कुलविंद्र सिंह ने की है.

Kinnaur: राज्य स्तरीय क्राफ्ट मेले में नहीं दिखी रौनक, व्यापारी मायूस

जनजातीय जिला किन्नौर (Tribal District Kinnaur) के रिकांगपिओ (reckongpeo) में राज्य स्तरीय क्राफ्ट मेले (state level craft fair) का आयोजन किया गया. मेले के दौरान सही से कारोबार नहीं होने के कारण व्यापारियों में नाराजगी है. कांनम गांव के निवासी नव नेगी ने कहा कि राज्यस्तरीय क्राफ्ट मेला(state level craft fair) पूरी तरह फीका नजर आ रहा है. पिछले चार दिनों में उनका किसी भी प्रकार से अच्छा व्यापार(business) नहीं हुआ है.

SIU टीम को बड़ी सफलता, नशे की खेप के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

मंडी जिला पुलिस(mandi district police) की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (special investigation unit) की टीम सुंदरनगर उपमंडल(sundernagar sub division) के निहरी क्षेत्र में रूटीन चेकिंग पर मौजूद थी. उसी दौरान टीम ने एक कार को चेकिंग के लिए रोका. चेकिंग के दौरान कार से 2 किलो 840 ग्राम चरस बरामद की गई. पुलिस ने कार में सवार 3 लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट(ndps act) की धारा 20 के तहत मामला दर्ज(case registered against accused) कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

नाहन मेडिकल कॉलेज को मिली Laparoscopic Machine, मरीजों को होगी सुविधा

ओपन सर्जरी की अपेक्षा लेप्रोस्कोपिक सर्जरी (laparoscopic machine ) ज्यादा सुरक्षित और दर्दरहित मानी जाती है. इसमें मरीज को परेशानी भी कम होती है. सामान्यत: वह 24 से 72 घंटे में ही चलने-फिरने की स्थिति में आ जाता है. अब तक मेडिकल कॉलेज(dr. ys parmar medical college and hospital nahan) में यह सुविधा मौजूद नहीं थी, लेकिन अब जल्द ही दूरबीन विधि से यहां ऑपरेशन संभव हो सकेंगे.

हिमाचल बीजेपी में गतिरोध जारी, कोर कमेटी की बैठक से पहले प्रदेश कार्यसमिति सदस्य का इस्‍तीफा

हिमाचल बीजेपी (Himachal Bjp) में इस्तीफे का दौर लगातार जारी है. बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष (BJP State Vice President) कृपाल परमार (Kripal parmar) के बाद अब सोलन बीजेपी (Solan BJP) के जिलाध्यक्ष और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पवन गुप्ता (State Working Committee member Pawan Gupta) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.

हार से हताश भाजपा का चिंतन-मंथन पर जोर, विधायक दल की बैठक में मिशन रिपीट का मंत्र देंगे CM जयराम

सत्ता में होने के बावजूद हिमाचल में उपचुनाव बुरी तरह से हार गई. हार से हताश भाजपा में सरकार और संगठन के स्तर पर मंथन हो रहा है. हालांकि अभी विधानसभा का शीतकालीन सत्र दूर है, लेकिन भाजपा ने इसी माह विधायक दल की बैठक बुला ली है. शिमला में यह बैठक शुक्रवार 26 सितंबर को तय की गई है. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में भाजपा न केवल हार के कारणों पर मंथन करेगी बल्कि मिशन रिपीट का रोडमैप भी तैयार करेगी.

CM जयराम ठाकुर ने शहीदी दिवस पर गुरू तेग बहादुर को श्रद्धांजलि अर्पित की

गुरु तेग बहादुर(guru tegh bahadur) के शहीदी दिवस पर सीएम जयराम ठाकुर(himachal cm jaiarm thakur) ने ट्वीट किया, ''सिखों के नौवें गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. धर्म और मानवता की रक्षा के लिए उनका बलिदान हम सबको सदैव प्रेरित करता रहेगा.''

स्वास्थ्य विभाग के आउटसोर्सिंग कर्मियों को मिला अराजपत्रित महासंघ का समर्थन, उठाई ये मांग

मंडी जिला(mandi district) के कोविड केयर सेंटर राधा स्वामी खलियार(covid care center radha swami khaliyar) में आउटसोर्सिंग स्टाफ(outsourcing staff) को बाहर का रास्ता दिखाने के मामले में हिमाचल प्रदेश(himachal pradesh) अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ(non gazetted employees federation) भी कर्मचारियों के पक्ष में सामने आ गया है.

कैसे पढ़ेंगे बच्चे? करसोग में सरकारी स्कूल का भवन ही नहीं, खुले में पढ़ाई करने को मजबूर 50 नौनिहाल

एक तरफ शिक्षा की गुणवत्ता (quality of education) को सुधारने के लिए प्राइवेट स्कूलों की होड़ मची हुई है. अशासकीय स्कूल अच्छे भवनों में संचालित है तो दूसरी ओर शासकीय स्कूल खस्ताहाल हैं. मंडी जिले (Mandi District) के करसोग उपमंडल में एक ऐसा प्राथमिक स्कूल है, जहां स्कूल भवन (School Building) नहीं होने की वजह से 50 नौनिहाल खुले आसमान में पढ़ाई कर रहे हैं. एक शिक्षक के सहारे पूरा स्कूल चल रहा है.

ये भी पढ़ें: Niti Ayog: सतत विकास लक्ष्य शहरी भारत सूचकांक 2021-22 में शिमला देश भर में अव्वल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.