ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM

author img

By

Published : May 3, 2021, 7:13 PM IST

धूमल ने आम जनता से किया आह्वान, कहा- कोरोना को रोकने के लिए सरकार का करें सहयोग, पट्टा में अनाज खरीद केंद्र का शुभारंभ, सिरमौर में 270 निजी बसों के थमे पहिये, कोरोना संक्रमित को मृत बताकर परिजनों को किसी और का शव सौंपने का मामला. पढ़ें, 7 बजे तक की बड़ी खबरें...

TOP NEWS OF HIMACHAL
हिमाचल की बड़ी खबरें
  • धूमल ने आम जनता से किया आह्वान, कहा- कोरोना को रोकने के लिए सरकार का करें सहयोग

कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने को लेकर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने आम जनता का आह्वान किया कि कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण पैदा हुए संकट से आज पूरा देश जूझ रहा है. इसलिए कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने का प्रयास कर रही केंद्र व प्रदेश सरकार का सहयोग दें. साथ में प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि हम सभी को कोविड-19 गाइडलाइंस का पालना सख्ती से करें.

  • किन्नौर में कोविड को लेकर प्रशासन की तैयारियां पूरी: डीसी

किन्नौर में कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन लगातार प्रयासरत है और सभी चिकित्सालयों की व्यवस्था पर नजर रख रहा है. डीसी हेमराज बैरवा ने कहा कि जिले के तीनों खण्डों में कोविड केयर सेंटर की सुविधा, ऑक्सीजन की कमी व कोविड के हर सुविधा जो कोविड मरीज को चाहिए होती है उन सब सुविधाओं को पूरा करने का काम कर रही है, ताकि कोरोना संक्रमित मरीज को किसी प्रकार से दिक्कत न हो.

  • पट्टा में अनाज खरीद केंद्र का शुभारंभ, किसानों को मिलेगा न्यूनतम समर्थन मूल्य

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग ने घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के पट्टा में अनाज खरीद केंद्र का शुभारंभ किया. साथ ही गेंहू क्लीनर मशीन और अनाज गोदाम का निरीक्षण भी किया. इस खास अवसर पर मंत्री राजिंद्र गर्ग ने कहा कि प्रदेश सरकार के प्रयासों के चलते 8 स्थानों पर गेंहू खरीद केंद्र खोले जा रहे हैं. इससे किसानों को उनकी आमदनी का न्यूनतम समर्थन मूल्य मिल सकेगा और बिचौलियों को खत्म किया जा सकेगा.

  • सिरमौर में 270 निजी बसों के थमे पहिये, यात्रियों को उठानी पड़ी परेशानी

सिरमौर जिला में निजी बस ऑपरेटर्स के आहवान पर जिला में निजी बसों की आवाजाही पूरी तरह से ठप रही. हालांकि एचआरटीसी की बसें नियमित रूप से चलने के कारण लोगों को कुछ राहत जरूर मिली. मगर कुछ लोगों को भारी भरकम राशि टैक्सी वालों को देकर अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ा. वहीं, हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसें ओवरलोड दिखी.

  • कोरोना संक्रमित को मृत बताकर परिजनों को किसी और का शव सौंपने का मामला, DC सोलन ने दिए जांच के आदेश

कोरोना की दूसरी लहर में मरीजों के शव बदलने की खबरें दूसरे राज्य से आ रही थी, लेकिन अब हिमाचल में भी ऐसी खबरें सामने आने लगीं हैं. रविवार को हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां सोलन में एक निजी अस्पताल की ओर से अस्पताल में उपचाराधीन को मृत बता दिया गया. हद उस समय हुई जब परिजनों को दाह संस्कार के लिए शव तक सौंप दिया गया.

  • नाहन के समीप कांसीवाला क्षेत्र में 108 नशीले कैप्सूलों सहित एक गिरफ्तार

नाहन के अंतर्गत कांसीवाला क्षेत्र में पुलिस ने एक व्यक्ति को नशीले कैप्सूलों सहित धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है. दरअसल पुलिस टीम नाहन के समीप कांसीवाला में यातायात चैकिंग कर रही थी. इसी बीच एक व्यक्ति नाहन दोसड़का की ओर से अपने दाहिने हाथ में एक कैरी बैग उठाए पैदल नाहन की ओर आ रहा था. पुलिस टीम को देखकर संबंधित व्यक्ति अचानक पीछे की ओर मुड़कर भागने लगा. इसी बीच पुलिस टीम ने संदेह होने पर उसका पीछा किया और उसे दबोचा.

  • नई बंदिशों के लिए हो जाएं तैयार! 5 मई को होगी जयराम मंत्रिमंडल की बैठक

कोरोना संक्रमण की वजह से लगातार बिगड़ती स्थिति को देखते हुए प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक होगी. आगामी 5 मई को मंत्रिमंडल की बैठक प्रस्तावित की गई है. बैठक में नई बंदिशें लगाने पर चर्चा हो सकती है.

  • हिमाचल में कोरोना का कहर! पूर्व सीएम शांता कुमार ने सरकार से की लॉकडाउन लगाने की मांग

प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने प्रदेश सरकार से लॉकडाउन लगाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि सरकार को ठोस निर्णय लेकर प्रदेश में लॉकडाउन लगा देना चाहिए. इसके साथ ही शांता कुमार ने विपक्ष पर भी करारा हमला बोला है.

  • मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के कोविड वार्ड में वेंटिलेटर स्थापित, देर रात पहुंचेंगे ऑक्सीजन प्लांट के इंजीनियर

ईटीवी भारत की टीम ने मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में सोमवार को कोविड वार्ड के अंदर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और यहां पर मौजूद मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के अधिकारियों और चिकित्सकों से विशेष बातचीत भी की.

  • मंत्री सरवीण चौधरी और उनके परिवार की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट

प्रदेश की मंत्री सरवीण चौधरी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसी के साथ उनके पूरे परिवार की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव है. यह जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी है.

  • धूमल ने आम जनता से किया आह्वान, कहा- कोरोना को रोकने के लिए सरकार का करें सहयोग

कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने को लेकर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने आम जनता का आह्वान किया कि कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण पैदा हुए संकट से आज पूरा देश जूझ रहा है. इसलिए कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने का प्रयास कर रही केंद्र व प्रदेश सरकार का सहयोग दें. साथ में प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि हम सभी को कोविड-19 गाइडलाइंस का पालना सख्ती से करें.

  • किन्नौर में कोविड को लेकर प्रशासन की तैयारियां पूरी: डीसी

किन्नौर में कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन लगातार प्रयासरत है और सभी चिकित्सालयों की व्यवस्था पर नजर रख रहा है. डीसी हेमराज बैरवा ने कहा कि जिले के तीनों खण्डों में कोविड केयर सेंटर की सुविधा, ऑक्सीजन की कमी व कोविड के हर सुविधा जो कोविड मरीज को चाहिए होती है उन सब सुविधाओं को पूरा करने का काम कर रही है, ताकि कोरोना संक्रमित मरीज को किसी प्रकार से दिक्कत न हो.

  • पट्टा में अनाज खरीद केंद्र का शुभारंभ, किसानों को मिलेगा न्यूनतम समर्थन मूल्य

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग ने घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के पट्टा में अनाज खरीद केंद्र का शुभारंभ किया. साथ ही गेंहू क्लीनर मशीन और अनाज गोदाम का निरीक्षण भी किया. इस खास अवसर पर मंत्री राजिंद्र गर्ग ने कहा कि प्रदेश सरकार के प्रयासों के चलते 8 स्थानों पर गेंहू खरीद केंद्र खोले जा रहे हैं. इससे किसानों को उनकी आमदनी का न्यूनतम समर्थन मूल्य मिल सकेगा और बिचौलियों को खत्म किया जा सकेगा.

  • सिरमौर में 270 निजी बसों के थमे पहिये, यात्रियों को उठानी पड़ी परेशानी

सिरमौर जिला में निजी बस ऑपरेटर्स के आहवान पर जिला में निजी बसों की आवाजाही पूरी तरह से ठप रही. हालांकि एचआरटीसी की बसें नियमित रूप से चलने के कारण लोगों को कुछ राहत जरूर मिली. मगर कुछ लोगों को भारी भरकम राशि टैक्सी वालों को देकर अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ा. वहीं, हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसें ओवरलोड दिखी.

  • कोरोना संक्रमित को मृत बताकर परिजनों को किसी और का शव सौंपने का मामला, DC सोलन ने दिए जांच के आदेश

कोरोना की दूसरी लहर में मरीजों के शव बदलने की खबरें दूसरे राज्य से आ रही थी, लेकिन अब हिमाचल में भी ऐसी खबरें सामने आने लगीं हैं. रविवार को हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां सोलन में एक निजी अस्पताल की ओर से अस्पताल में उपचाराधीन को मृत बता दिया गया. हद उस समय हुई जब परिजनों को दाह संस्कार के लिए शव तक सौंप दिया गया.

  • नाहन के समीप कांसीवाला क्षेत्र में 108 नशीले कैप्सूलों सहित एक गिरफ्तार

नाहन के अंतर्गत कांसीवाला क्षेत्र में पुलिस ने एक व्यक्ति को नशीले कैप्सूलों सहित धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है. दरअसल पुलिस टीम नाहन के समीप कांसीवाला में यातायात चैकिंग कर रही थी. इसी बीच एक व्यक्ति नाहन दोसड़का की ओर से अपने दाहिने हाथ में एक कैरी बैग उठाए पैदल नाहन की ओर आ रहा था. पुलिस टीम को देखकर संबंधित व्यक्ति अचानक पीछे की ओर मुड़कर भागने लगा. इसी बीच पुलिस टीम ने संदेह होने पर उसका पीछा किया और उसे दबोचा.

  • नई बंदिशों के लिए हो जाएं तैयार! 5 मई को होगी जयराम मंत्रिमंडल की बैठक

कोरोना संक्रमण की वजह से लगातार बिगड़ती स्थिति को देखते हुए प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक होगी. आगामी 5 मई को मंत्रिमंडल की बैठक प्रस्तावित की गई है. बैठक में नई बंदिशें लगाने पर चर्चा हो सकती है.

  • हिमाचल में कोरोना का कहर! पूर्व सीएम शांता कुमार ने सरकार से की लॉकडाउन लगाने की मांग

प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने प्रदेश सरकार से लॉकडाउन लगाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि सरकार को ठोस निर्णय लेकर प्रदेश में लॉकडाउन लगा देना चाहिए. इसके साथ ही शांता कुमार ने विपक्ष पर भी करारा हमला बोला है.

  • मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के कोविड वार्ड में वेंटिलेटर स्थापित, देर रात पहुंचेंगे ऑक्सीजन प्लांट के इंजीनियर

ईटीवी भारत की टीम ने मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में सोमवार को कोविड वार्ड के अंदर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और यहां पर मौजूद मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के अधिकारियों और चिकित्सकों से विशेष बातचीत भी की.

  • मंत्री सरवीण चौधरी और उनके परिवार की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट

प्रदेश की मंत्री सरवीण चौधरी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसी के साथ उनके पूरे परिवार की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव है. यह जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.