ETV Bharat / state

डलहौजी घूमने आए पर्यटकों की हसरत हुई पूरी, बर्फ के फाहों में खूब की मौज मस्ती - बर्फ के फाहों से खूब मौज मस्ती करते दिखे पर्यटक

बता दें कि क्रिसमिस और नए साल पे पर्यटक बर्फबारी की चाहत लेकर डलहौजी का रुख हर साल करते हैं. इस साल भी बीस हजार से अधिक पर्यटक डलहौजी पहुंचे और खूब इंजॉय किया. हालांकि बर्फबारी नहीं होने से उन्हें मायूसी भी हाथ लगी, लेकिन जैसे ही आज पर्यटक देश के अलग-अलग हिस्सों से डलहौजी पहुंचे तो अचानक मौसम ने करवट बदली और आसमान से बर्फ के बड़े-बड़े फाए गिरने लगे.

today snowfall in Dalhousie, डलहौजी में हिमपात
डलहौजी घूमने आये पर्यटकों की हसरत पूरी
author img

By

Published : Jan 2, 2020, 11:24 PM IST

चंबा: क्रिसमिस और नए साल के जश्न के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से डलहौजी पहुंचे अब तक पर्यटकों को मायूसी का सामना करना पड़ा हो, लेकिन नए साल के आगाज से ही वीरवार को डलहौजी में बर्फ की फाहे गिरने शुरू हो गए. जिसके बाद यहां घूमने आये पर्यटकों की खुशी देखते ही बन रही थी.

गांधी चौक और सुभाष चौक पर पर्यटकों ने जैसे आसमान से सफेद फाहों को गिरते देखा सभी पर्यटकों ने इन खूबसूरत पलो को अपने मोबाइल के केमरों में कैद कर लिया और खूब सेल्फियां ली. बर्फबारी के बीच पर्यटक खुशी से झूमते हुए दिखाई दिए.

वीडियो.

बता दें कि क्रिसमिस और नए साल पर पर्यटक बर्फबारी की चाहत लेकर डलहौजी का रुख हर साल करते हैं. इस साल भी बीस हजार से अधिक पर्यटक डलहौजी पहुंचे और खूब इंजॉय किया. हालांकि बर्फबारी नहीं होने से उन्हें मायूसी भी हाथ लगी, लेकिन जैसे ही आज बर्फबारी शुरू हुई पर्यटकों ने खूब मस्ती की.

ये भी पढ़ें- हिमाचल 2020: चुनौतियां रे पहाड़ा पर केड़ी रेहणी विकासा री रफ्तार कन्ने सियासत री चाल

चंबा: क्रिसमिस और नए साल के जश्न के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से डलहौजी पहुंचे अब तक पर्यटकों को मायूसी का सामना करना पड़ा हो, लेकिन नए साल के आगाज से ही वीरवार को डलहौजी में बर्फ की फाहे गिरने शुरू हो गए. जिसके बाद यहां घूमने आये पर्यटकों की खुशी देखते ही बन रही थी.

गांधी चौक और सुभाष चौक पर पर्यटकों ने जैसे आसमान से सफेद फाहों को गिरते देखा सभी पर्यटकों ने इन खूबसूरत पलो को अपने मोबाइल के केमरों में कैद कर लिया और खूब सेल्फियां ली. बर्फबारी के बीच पर्यटक खुशी से झूमते हुए दिखाई दिए.

वीडियो.

बता दें कि क्रिसमिस और नए साल पर पर्यटक बर्फबारी की चाहत लेकर डलहौजी का रुख हर साल करते हैं. इस साल भी बीस हजार से अधिक पर्यटक डलहौजी पहुंचे और खूब इंजॉय किया. हालांकि बर्फबारी नहीं होने से उन्हें मायूसी भी हाथ लगी, लेकिन जैसे ही आज बर्फबारी शुरू हुई पर्यटकों ने खूब मस्ती की.

ये भी पढ़ें- हिमाचल 2020: चुनौतियां रे पहाड़ा पर केड़ी रेहणी विकासा री रफ्तार कन्ने सियासत री चाल

Intro:डलहौजी घूमने आये पर्यटकों की हसरत पूरी नए साल पे गिरे बर्फ के फाहों से खूब मौज मस्ती करते दिखे पर्यटक

क्रिसमिस और नए साल के जश्न के लिए डलहौजी पहुंचे देश के अलग अलग हिस्सों से आए पर्यटकों को हालाँकि मायूसी का सामना करना पड़ा हो लेकिन नए साल के आगाज में ही आज डलहौजी में मौसम खराब होते ही बर्फ की फाए गिरनी शुरू हो गई जिसके बाद यहाँ घूमने आये पर्यटकों की ख़ुशी देखते ही बन रही थी ,गांधी चौक और सुभाष चौक पे पर्यटकों ने जैसे आसमान से सफ़ेद फाहों को गिरते देखा सभी पर्यटकों ने इन खूबसूरत पीएलओ को अपने मोबाइल के केमरों में सेल्फी के तौर पे कैद करना नहीं भूला ,जहाँ जो पर्यटक खड़े थे वोखुशी से झूम रहे थे और अपने पलों को कैद करने में मशगुल हो गए ,आपको बताते चले की क्रिसमिस और नए साल पे पर्यटक बर्फबारी की चाहत लेकर डलहौजी का रुख हर साल करते है इस साल भी बीस हजार से अधिक पर्यटक डलहौजी पहुंचे और खूब इंजॉय किया Body:हालंकि बर्फबारी नहीं होने से उन्हें मायूसी भ हाथ लगी Conclusion:लेकिन जैसे ही आज पर्यटक देश के अलग अलग हिसों से डलहौजी पहुंचे तो अचानक मौसम ने करवट बदली और आसमान से सफ़ेद आफत के रूप में बर्फ के बड़े बड़े फाए गिरने लगे और पर्यटक आसमान को निहारते रहे ,मौका भी था और दस्तूर भी पर्यटकों ने कोई पल, नहीं छोड़ा ,
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.