चंबा: क्रिसमिस और नए साल के जश्न के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से डलहौजी पहुंचे अब तक पर्यटकों को मायूसी का सामना करना पड़ा हो, लेकिन नए साल के आगाज से ही वीरवार को डलहौजी में बर्फ की फाहे गिरने शुरू हो गए. जिसके बाद यहां घूमने आये पर्यटकों की खुशी देखते ही बन रही थी.
गांधी चौक और सुभाष चौक पर पर्यटकों ने जैसे आसमान से सफेद फाहों को गिरते देखा सभी पर्यटकों ने इन खूबसूरत पलो को अपने मोबाइल के केमरों में कैद कर लिया और खूब सेल्फियां ली. बर्फबारी के बीच पर्यटक खुशी से झूमते हुए दिखाई दिए.
बता दें कि क्रिसमिस और नए साल पर पर्यटक बर्फबारी की चाहत लेकर डलहौजी का रुख हर साल करते हैं. इस साल भी बीस हजार से अधिक पर्यटक डलहौजी पहुंचे और खूब इंजॉय किया. हालांकि बर्फबारी नहीं होने से उन्हें मायूसी भी हाथ लगी, लेकिन जैसे ही आज बर्फबारी शुरू हुई पर्यटकों ने खूब मस्ती की.
ये भी पढ़ें- हिमाचल 2020: चुनौतियां रे पहाड़ा पर केड़ी रेहणी विकासा री रफ्तार कन्ने सियासत री चाल