चंबा: कोविड-19 के मामले सामने आने के बाद सलूणी के तीन पंचायतों को एहतियात के तौर पर सील कर दिया गया है. यहां वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से ब्रेक लग चुकी है. इन इलाकों में लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल सकते हैं.
जरूरतमंद लोगों तक जरुरी सामान पहुंचाने के लिए प्रशासन ने टीमें गठित की है. इन इलाकों के लिए खाद्य सामग्री सहित दवाइयां व अन्य सामान प्रशासन होम डिलीवरी के माध्यम से पहुंचाएगा. इस काम को अंजाम देने के लिए प्रशासन ने अलग-अलग टीमें गठित की है.
रैंडम सैंपलिंग में 2 मामले सामने आने के बाद 2 साल की बच्ची भी कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई है, इसके बाद जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई अमल में लाई है. जिला प्रशासन लगातार सलूणी उपमंडल प्रशासन संपर्क साध रहा है. लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसको लेकर लगातार नजर रखी जा रही है.
वहीं, दूसरी ओर सलूणी के एसडीएम विजय कुमार धीमान का कहना है कि एहतियात के तौर पर तीन पंचायतों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. यहां वाहनों की आवाजाही बंद है और इन इलाकों में लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रशासन ने टीमें गठित की हैं. इन इलाकों में जब तक खतरा नहीं टलता तब तक खाद्य सामग्री सहित दूसरी चीजें लोगों के घर द्वार पर पहुंचाई जाएंगी.
बता दें कि करीब 2 सप्ताह से कोई नया मामला चंबा में सामने नहीं आया था, लेकिन बद्दी से चंबा पहुंचे दो लोग रैंडम सैंपलिंग में पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद इनके संपर्क में आई एक 2 साल की मासूम बच्ची कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी.