चंबाः विश्व प्रसिद्ध चौरासी मंदिर परिसर एक करोड़ से अधिक की राशि से निखरेगा. मंदिर परिसर में चारदीवारी लगेगी और भीतर मरम्मत के कार्य के अलावा रेलिंग भी लगाई जाएगी. साथ ही परिसर स्थित अर्द्धगंगा और पनिहार को भी चकाचक कर इसे संवारा जाएगा.
एक करोड़ दस लाख की राशि खर्च करेगा विभाग
इन कार्यों के लिए लोक निर्माण विभाग एक करोड़ दस लाख की राशि खर्च करेगा. लिहाजा शुक्रवार को चौरासी मंदिर परिसर से जुड़े इन कार्यों का भरमौर-पांगी के विधायक जिया लाल कपूर ने शिलान्यास किया. इस दौरान एडीएम भरमौर पीपी सिंह, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता संजीव महाजन विशेष तौर पर मौजूद रहे.
चौरासी मंदिरों के दर्शनोंं के लिए पहुंचते हैं पर्यटक
इस मौके पर भरमौर पांगी विधानसभा क्षेत्र के विधायक जिया लाल कपूर ने कहा कि चौरासी मंदिर परिसर का अपने आप में विशेष महत्व है. हर साल देश के विभिन्न हिस्सों से पर्यटक चौरासी मंदिरों के दर्शनोंं के लिए पहुंचते हैं. लिहाजा हमारा यह दायित्व बनता है कि परिसर को ओर भी आर्कषित बनाया जाए.
मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण पर 90 लाख
उन्होंने कहा कि चौरासी मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण पर 90 लाख की राशि चारदीवारी, रेलिंग और परिसर के मरम्मत पर खर्च की जाएगी. इसके अलावा दस-दस लाख की राशि चौरासी स्थित अर्द्धगंगा और पनिहार के सौंदर्यींकरण पर खर्च की जाएगी. इन सभी कार्यों के शिलान्यास कर लोक निर्माण विभाग को तय समयावधि में इन्हें पूरा करने के आदेश दिए है.
भरमौर बैडमिंटन हाल परिसर का किया शिलान्यास
इस दौरान विधायक जिया लाल कपूर ने भरमौर में बैडमिंटन हाल परिसर का भी शिलान्यास किया. इसके अलावा उन्होंने श्री जयकृष्ण गिरी महाराज वरिष्ठ कन्या माध्यमिक विद्यालय में निर्मित चार कमरों का उद्घाटन भी किया. विधायक ने कहा कि स्कूल में नौनिहालों के लिए बेहतर व्यवस्था मुहैया करवाने के लिए सरकार पूरी तरह से वचनबद्ध है.
पढ़ें: हमीरपुर: मां और बेटी ने पेश की मिसाल, एक साथ मिली सरकारी नौकरी
ये रहे मौजूद
इस मौके पर पंचायत समिति भरमौर के अध्यक्ष परस राम, भाजपा मंडलाध्यक्ष सत्य प्रसाद शर्मा व जनजातीय सलाहकार परिषद के विशेष आमंत्रित सदस्य चमन लाल शर्मा, जिला परियोजना सलाहकार समिति के सदस्य एवं भाजपा एसटी मोर्चा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य चरणजीत ठाकुर, अशोक सांख्यान, भरमौर के प्रधान अनिल कुमार, ईशू ठाकुर, एसटी मोर्चा भरमौर के मीडिया प्रभारी सुधीर वर्मा समेत अन्य मौजूद रहे.
पढ़ें: पानी के टूटे टैंक में रह रहे जियालाल के घर में लगा बिजली का मीटर