चंबा: जिला मुख्यालय के नजदीकी गांव चुकरा के एक घर में तेंदुए घुस आया. वन विभाग की टीम ने मुस्तैदी का परिचय देते हुए तेंदुए को पिंजरे में कैद कर लिया.
जानकारी के अनुसार कर्म चंद नामक व्यक्ति के घर में रात को तेंदुआ घुस आया था. जैसे ही घर के आंगन में घूम रहे तेंदुए को कर्म चंद के पुत्र ने देखा उसने तुरंत वन विभाग को सूचित किया.
ये भी पढ़ें: रक्षा बंधन के लिए सजे बाजार, डिफेंस वूमेन वेलफेयर एसोसिएशन ने सरहद में तैनात जवानों को भेजी राखियां
वन मंडलाधिकारी निशांत मंढोत्रा ने बताया कि विभागीय टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद घर में घुसे तेंदुए को पिंजरे में कैद किया है. तेंदुए के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है और उसे कड़ी निगरानी में रखा गया है. यदि वह स्वस्थ पाया गया तो उसे गोपालपुर चिड़ियाघर अथवा जंगल में छोड़ने का निर्णय लिया जाएगा.