ETV Bharat / state

चंबा में युवक की मौत के बाद रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, 55 लोगों के लिए जाएंगे सैंपल: CMO

चंबा के प्‍यूहरा में तीन दिन पहले मृत युवक की कोरोना र‍िपोर्ट पॉजिट‍िव पाई गई है. युवक किसके संपर्क में आकर संक्रमित हुआ, इसकी जांच अभी की जा रही है. युवक के अंतिम संस्‍कार में शामिल हुए 55 लोगों के सैंपल लिए जांएगे. जानकारी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव युवक को कुछ समय पहले कुत्ते ने भी काटा था और जिसके बाद युवक को इंजेक्शन नहीं लगवाए गए थे.

cmo chamba
डॉ. राजेश गुलेरी , सीएमओ
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 5:23 PM IST

चंबा: जिला चंबा के प्‍यूहरा में तीन दिन पहले मृत युवक की कोरोना र‍िपोर्ट पॉजिट‍िव पाई गई है. युवक किसके संपर्क में आकर संक्रमित हुआ, इसकी जांच अभी की जा रही है. वहीं, युवक के अंतिम संस्‍कार में शामिल हुए लोगों को विभाग की ओर से चिन्हित किया जा रहा है. सभी लोगों को निगरानी में लेकर इनके कोरोना सैंपल लिए जाएंगे.

सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के पास पहुंची रिपोर्ट के मुताबिक चंबा के दो और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें 16 वर्षीय युवक के साथ एक 45 वर्षीय महिला भी शामिल है. दोनों कोरोना मरीज जिला चंबा के प्‍यूहरा क्षेत्र के रहने वाले हैं. महिला को कोविड केयर सेंटर बालू में श‍िफ्ट किया जा रहा है. अब प्‍यूहरा पंचायत से कुल पांच कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं.

वीडियो.

कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान कर उनके भी सैंपल लेकर जांच के लिए मेडिकल कॉलेज टांडा भेजे जाएंगे. वहीं, महिला के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिला में कुल एक्टिव केस 10 हो गए हैं.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजेश गुलेरी ने की पुष्टी

चंबा जिला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजेश गुलेरी का कहना है कि 13 जून शाम को एक युवक की मौत की बात सामने आई है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने पोस्टमार्टम करवाने के लिए परिवार से बात की लेकिन, परिवार ने साफ मना कर दिया. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि एहतियात के तौर पर उक्त युवक के सैंपल लिए जिसके बाद उक्त युवक की रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है. यह वहीं, प्युहरा क्षेत्र है जहां से पहले भी आ चुके हैं.

55 लोगों के सैंपल लिए 55 लोगों के सैंपल लिए जाएंगे

इसके संपर्क में आए 55 लोगों के सैंपल लिए जाएंगे और जो लोग इस के अंतिम संस्कार में शामिल हुए उन लोगों के भी सैंपल स्वास्थ्य विभाग लेगा. सीएमओ चंबा ने कहा कि हम इस बात को साफ नहीं कह सकते कि युवक की मौत कोरोना वायरस वजह से हुई है. हालांकि करीब पांच महीने पहले युवक को कुत्ते ने काटा था. जहां युवक को इंजेक्शन नहीं लगाए गए थे. जिस शाम को युवक की मौत हुई है उस दिन के एक दिन पहले युवक अजीब हरकतें कर रहा था.

पानी से डर रहा था हालांकि परिवार ने कहा कि इस तरह की हरकतें पहली बार देखी जा रही हैं युवक में किसी तरह का कोई लक्षण नहीं थे, लेकिन रिपोर्ट आने के बाद वह पॉजिटिव पाया गया. स्वास्थ्य विभाग इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रहा है कि इसकी मौत कैसे हुई है हमने प्रारंभिक जांच रिपोर्ट मंगवाई है, उसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

पढ़ें: सोलन में कोरोना के 19 नए मामले आए सामने, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

चंबा: जिला चंबा के प्‍यूहरा में तीन दिन पहले मृत युवक की कोरोना र‍िपोर्ट पॉजिट‍िव पाई गई है. युवक किसके संपर्क में आकर संक्रमित हुआ, इसकी जांच अभी की जा रही है. वहीं, युवक के अंतिम संस्‍कार में शामिल हुए लोगों को विभाग की ओर से चिन्हित किया जा रहा है. सभी लोगों को निगरानी में लेकर इनके कोरोना सैंपल लिए जाएंगे.

सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के पास पहुंची रिपोर्ट के मुताबिक चंबा के दो और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें 16 वर्षीय युवक के साथ एक 45 वर्षीय महिला भी शामिल है. दोनों कोरोना मरीज जिला चंबा के प्‍यूहरा क्षेत्र के रहने वाले हैं. महिला को कोविड केयर सेंटर बालू में श‍िफ्ट किया जा रहा है. अब प्‍यूहरा पंचायत से कुल पांच कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं.

वीडियो.

कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान कर उनके भी सैंपल लेकर जांच के लिए मेडिकल कॉलेज टांडा भेजे जाएंगे. वहीं, महिला के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिला में कुल एक्टिव केस 10 हो गए हैं.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजेश गुलेरी ने की पुष्टी

चंबा जिला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजेश गुलेरी का कहना है कि 13 जून शाम को एक युवक की मौत की बात सामने आई है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने पोस्टमार्टम करवाने के लिए परिवार से बात की लेकिन, परिवार ने साफ मना कर दिया. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि एहतियात के तौर पर उक्त युवक के सैंपल लिए जिसके बाद उक्त युवक की रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है. यह वहीं, प्युहरा क्षेत्र है जहां से पहले भी आ चुके हैं.

55 लोगों के सैंपल लिए 55 लोगों के सैंपल लिए जाएंगे

इसके संपर्क में आए 55 लोगों के सैंपल लिए जाएंगे और जो लोग इस के अंतिम संस्कार में शामिल हुए उन लोगों के भी सैंपल स्वास्थ्य विभाग लेगा. सीएमओ चंबा ने कहा कि हम इस बात को साफ नहीं कह सकते कि युवक की मौत कोरोना वायरस वजह से हुई है. हालांकि करीब पांच महीने पहले युवक को कुत्ते ने काटा था. जहां युवक को इंजेक्शन नहीं लगाए गए थे. जिस शाम को युवक की मौत हुई है उस दिन के एक दिन पहले युवक अजीब हरकतें कर रहा था.

पानी से डर रहा था हालांकि परिवार ने कहा कि इस तरह की हरकतें पहली बार देखी जा रही हैं युवक में किसी तरह का कोई लक्षण नहीं थे, लेकिन रिपोर्ट आने के बाद वह पॉजिटिव पाया गया. स्वास्थ्य विभाग इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रहा है कि इसकी मौत कैसे हुई है हमने प्रारंभिक जांच रिपोर्ट मंगवाई है, उसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

पढ़ें: सोलन में कोरोना के 19 नए मामले आए सामने, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.