ETV Bharat / state

चंबा के साच पास समेत प्रदेश की ऊंची चोटियों पर हिमपात, शीतलहर का प्रकोप बढ़ा - पांगी घाटी

चंबा में पांगी घाटी को जोड़ने वाले साच पास पर शुक्रवार को ताजा बर्फबारी हुई. बर्फबारी से इलाकें में ठ्ंड में इजाफा हुआ है. यहां पांच से छह इंच तक का हिमपात हुआ है.

चंबा के पहाड़ी इलाकों में हिमपात
author img

By

Published : Nov 2, 2019, 7:14 PM IST

चंबा: पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होते ही हिमाचल में मौसम ने करवट बदल ली है. शुक्रवार को रोहतांग, भरमौर, पांगी, साच पास में ताजा बर्फबारी हुई है. रोहतांग में जहां फाहे गिरे तो वहीं साच पास में पांच से छह इंच तक का हिमपात हुआ है.

पहाड़ों पर हुई बर्फबारी से निचले इलाकों में ठंड बढ़ गई. तापमान में आई गिरावट के कारण शीत लहर बढ़ गई है. जनजातीय क्षेत्र भरमौर व पांगी की ऊंची पहाड़ियों समेट साच दर्रे में शुक्रवार को हल्का हिमपात हुआ है.

वीडियो.

भरमौर की ऊपरी चोटियों जालसू, मणिमहेश, इंद्रहार, कुगति, काली छौ में बर्फबारी होने से क्षेत्र में शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है.

बता दें कि मौसम विभाग ने प्रदेश में 1 से 3 नवंबर तक पहाड़ी इलाको में बर्फबारी की संभावना जताई थी. इन दिनों पहाड़ी इलाकों में किसान मटर की बिजाई कर रहे हैं. जिससे उन्हें अपनी फसल की बुआई की चिंता सताने लगी है. शीतलहर की वजह से लोगों को सुबह-शाम ठंड से दो-चार होना पड़ रहा है.

चंबा: पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होते ही हिमाचल में मौसम ने करवट बदल ली है. शुक्रवार को रोहतांग, भरमौर, पांगी, साच पास में ताजा बर्फबारी हुई है. रोहतांग में जहां फाहे गिरे तो वहीं साच पास में पांच से छह इंच तक का हिमपात हुआ है.

पहाड़ों पर हुई बर्फबारी से निचले इलाकों में ठंड बढ़ गई. तापमान में आई गिरावट के कारण शीत लहर बढ़ गई है. जनजातीय क्षेत्र भरमौर व पांगी की ऊंची पहाड़ियों समेट साच दर्रे में शुक्रवार को हल्का हिमपात हुआ है.

वीडियो.

भरमौर की ऊपरी चोटियों जालसू, मणिमहेश, इंद्रहार, कुगति, काली छौ में बर्फबारी होने से क्षेत्र में शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है.

बता दें कि मौसम विभाग ने प्रदेश में 1 से 3 नवंबर तक पहाड़ी इलाको में बर्फबारी की संभावना जताई थी. इन दिनों पहाड़ी इलाकों में किसान मटर की बिजाई कर रहे हैं. जिससे उन्हें अपनी फसल की बुआई की चिंता सताने लगी है. शीतलहर की वजह से लोगों को सुबह-शाम ठंड से दो-चार होना पड़ रहा है.

Intro:चंबा जिला के पहाड़ी इलाकों देर राट हुआ ताज़ा हिमपात ,सच पास पे हिमपात से बढ़ी मुश्किल ,घाटी का संपर्क जिला मुख्यालय से कट .

मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित होती हुई दिख रही है ,चंबा जिला के पांगी घाटी को जोड़ने वाले साच पास पे पांच से छे इंच तक देर रात को हिमपात हुआ हैं जिसके चलते ठण्ड में काफी इजाफा दर्ज हुआ है ,तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है ,आपको बताते चले की देर मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी जिलो में एक से तीन नवम्बर तक पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का अंदेशा जताया था यही कारण है की पहाड़ों पे हिमपात होने से ठडं ने अपना काम करना शुरू कर दिया हैं इन दिनों पहाड़ी इलाकों में किसानों मटर की बिजाई कर रहे है ऐसे में काम करने में भी ठण्ड से दो चार होना पड़ रहा हैBody:लोगों को सुँबह शाम खेतों में काम करने में परेशानी पेश आ रही है ,Conclusion:आपको बताते चले की अभी सर्दी ने दस्तक दी अभी तीन से चार महीने लोगों को सर्दी से दो चार होना पड़ेगा ,
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.