ETV Bharat / state

कुरांह कूड़ा संयंत्र के गेट पर ग्रामीणों ने जड़ा ताला, जमकर की नारेबाजी - ग्रामीणों ने कूड़ा संयंत्र पर जडा ताला

कुरांह स्थित कूड़ा संयंत्र में कूड़ा गिराने के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, गुस्साए ग्रामीणों ने कूड़ा संयंत्र पर ताला जडने के साथ नारेबाजी कर प्रशासन को चेतावनी दी की दोबारा कूड़ा गिराने के खिलाफ भंयकर बिरोध किया जाएगा.

भरमौर NH पर कूड़ा संयंत्र गेट पर जमकर लगे नारे
author img

By

Published : Sep 25, 2019, 10:10 PM IST

चंबा: भरमौर NH पर कुरांह स्थित कूड़ा संयंत्र में कूड़ा गिराने के खिलाफ ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया. गुस्साए ग्रामीणों ने कूड़ा संयंत्र के गेट पर ताला जड़ा और जमकर नारेबाजी की. एसडीएम कार्यालय से स्टाफ ने मौके पर जाकर गुस्साए ग्रामीणों से बातचीत कर मामला शांत करवाया.

बता दें कि नगर परिषद के वाहन द्वारा कूड़ा संयंत्र में कूड़ा गिराने की भनक लगते ही मौके पर ग्रामीणों का हुजूम एकत्रित हो गया. ग्रामीणों ने कूड़ा संयंत्र पर ताला जडने के साथ ही नारेबाजी आरंभ कर दी. इस दौरान कुछ देर के लिए माहौल तनावपूर्ण हुआ. हालांकि बाद में प्रशासन की और से एक टीम ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह ग्रामीणों को समझाया और शांत कराया गया.

इस मौके पर ग्रामीणों को प्रशासन की और से भरोसा दिलाया गया कि दोबारा यहां कूड़ा नहीं गिराया जाएगा. कूड़ा संयंत्र कुरांह में कूडे़ का वैज्ञानिक तरीके से निष्पादन न होने से गंदगी के ढेर लगने से आसपास की पंचायतों का जीना मुशकिल हो गया है. ग्रामीणों के विरोध के चलते एक अरसे तक कुरांह कूड़ा संयंत्र बंद रहा. मगर अचानक से नगर परिषद ने दोबारा से लोगों के विरोध के बावजूद यहां कूड़ा गिराना आरंभ कर दिया है. जिसका पिछले कुछ समय से आसपास की पंचायतें विरोध कर रही थी.

चंबा: भरमौर NH पर कुरांह स्थित कूड़ा संयंत्र में कूड़ा गिराने के खिलाफ ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया. गुस्साए ग्रामीणों ने कूड़ा संयंत्र के गेट पर ताला जड़ा और जमकर नारेबाजी की. एसडीएम कार्यालय से स्टाफ ने मौके पर जाकर गुस्साए ग्रामीणों से बातचीत कर मामला शांत करवाया.

बता दें कि नगर परिषद के वाहन द्वारा कूड़ा संयंत्र में कूड़ा गिराने की भनक लगते ही मौके पर ग्रामीणों का हुजूम एकत्रित हो गया. ग्रामीणों ने कूड़ा संयंत्र पर ताला जडने के साथ ही नारेबाजी आरंभ कर दी. इस दौरान कुछ देर के लिए माहौल तनावपूर्ण हुआ. हालांकि बाद में प्रशासन की और से एक टीम ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह ग्रामीणों को समझाया और शांत कराया गया.

इस मौके पर ग्रामीणों को प्रशासन की और से भरोसा दिलाया गया कि दोबारा यहां कूड़ा नहीं गिराया जाएगा. कूड़ा संयंत्र कुरांह में कूडे़ का वैज्ञानिक तरीके से निष्पादन न होने से गंदगी के ढेर लगने से आसपास की पंचायतों का जीना मुशकिल हो गया है. ग्रामीणों के विरोध के चलते एक अरसे तक कुरांह कूड़ा संयंत्र बंद रहा. मगर अचानक से नगर परिषद ने दोबारा से लोगों के विरोध के बावजूद यहां कूड़ा गिराना आरंभ कर दिया है. जिसका पिछले कुछ समय से आसपास की पंचायतें विरोध कर रही थी.

Intro:भरमौर एनएच पर कूड़ा संयंत्र के गेट पर जमकर लगाए नारे, नगर परिषद के खिलाफ खोला मोर्चा

भरमौर एनएच पर कुरांह स्थित कूड़ा संयंत्र में जनविरोध के बावजूद नगर परिषद के कूड़ा गिराने के खिलाफ ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया। गुस्साए ग्रामीणों ने कूड़ा संयंत्र के गेट पर ताला जड़ते हुए जमकर नारेबाजी की। इस विरोध-प्रदर्शन की भनक लगते ही एसडीएम कार्यालय से स्टाफ ने जाकर गुस्साए ग्रामीणों से बातचीत की। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिया है कि दोबारा यहां कूड़ा नहीं गिराया जाएगा। इसके बाद ही ग्रामीणों का गुस्सा शांत हो पाया और कूड़ा संयंत्र के बाहर विरोध-प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने घर वापसी की राह पकड़ी। उल्लेखनीय है कि कूड़ा संयंत्र कुरांह में कूडे़ का वैज्ञानिक तरीके से निष्पादन न होने से गंदगी के ढेर लगने से आसपास की पंचायतों का जीना मुहाल होकर रह गया था। ग्रामीणों के विरोध के चलते अरसे तक कुरांह कूड़ा संयंत्र बंद रहा। मगर अब अचानक नगर परिषद ने दोबारा से लोगों के विरोध के बावजूद यहां कूड़ा गिराना आरंभ कर दिया है, जिसका पिछले कुछ समय से आसपास की पंचायतें विरोध कर रही थीBody:इसी बीच नगर परिषद के वाहन द्वारा कूड़ा संयंत्र में कूड़ा गिराने की भनक लगते ही मौके पर ग्रामीणों का हुजूम एकत्रित हो गया। ग्रामीणों ने कूड़ा संयंत्र पर ताला जडने के साथ ही नारेबाजी आरंभ कर दी। इस दौरान कुछ देर के लिए माहौल तनावपूर्ण होकर रह गया। हालांकि बाद में प्रशासन की और से एक टीम ने मौके पर पहंुचकर किसी तरह ग्रामीणों को समझा- बुझाकर शांत कियाConclusion:उधर, मैहला पंचायत के उपप्रधान मनोज जसरोटिया ने बताया कि अगर दोबारा यहां कूड़ा- कर्कट गिराया, तो आसपास की पांच पंचायतों के लोग लामंबद होकर नगर परिषद के खिलाफ आंदोलन छेड़ देेंगे। उन्होेंने कहा कि जल्द इस मसले को डीसी से मुलाकात कर ग्रामीणों का पक्ष भी रखा जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.