चंबा: भरमौर NH पर कुरांह स्थित कूड़ा संयंत्र में कूड़ा गिराने के खिलाफ ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया. गुस्साए ग्रामीणों ने कूड़ा संयंत्र के गेट पर ताला जड़ा और जमकर नारेबाजी की. एसडीएम कार्यालय से स्टाफ ने मौके पर जाकर गुस्साए ग्रामीणों से बातचीत कर मामला शांत करवाया.
बता दें कि नगर परिषद के वाहन द्वारा कूड़ा संयंत्र में कूड़ा गिराने की भनक लगते ही मौके पर ग्रामीणों का हुजूम एकत्रित हो गया. ग्रामीणों ने कूड़ा संयंत्र पर ताला जडने के साथ ही नारेबाजी आरंभ कर दी. इस दौरान कुछ देर के लिए माहौल तनावपूर्ण हुआ. हालांकि बाद में प्रशासन की और से एक टीम ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह ग्रामीणों को समझाया और शांत कराया गया.
इस मौके पर ग्रामीणों को प्रशासन की और से भरोसा दिलाया गया कि दोबारा यहां कूड़ा नहीं गिराया जाएगा. कूड़ा संयंत्र कुरांह में कूडे़ का वैज्ञानिक तरीके से निष्पादन न होने से गंदगी के ढेर लगने से आसपास की पंचायतों का जीना मुशकिल हो गया है. ग्रामीणों के विरोध के चलते एक अरसे तक कुरांह कूड़ा संयंत्र बंद रहा. मगर अचानक से नगर परिषद ने दोबारा से लोगों के विरोध के बावजूद यहां कूड़ा गिराना आरंभ कर दिया है. जिसका पिछले कुछ समय से आसपास की पंचायतें विरोध कर रही थी.