ETV Bharat / state

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की पहल, सलूणी हार्ट में बेच सकेंगी अपने बनाए उत्पाद - पारंपरिक उत्पाद

लूणी में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सलूणी हार्ट नाम से एक दुकान खोली गई है. इस दुकान में महिलाएं घर में बनाए उत्पाद और चीजों को बेचने के लिए रख सकती हैं.

shop opened in Salooni
सलूणी में महिलाओं के लिए दुकान खोली
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 10:43 AM IST

चंबा: सलूणी में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सलूणी हार्ट नाम से एक दुकान खोली गई है. इस दुकान में महिलाएं घर में बनाए उत्पाद और चीजों को बेचने के लिए रख सकती हैं, जिससे उन्हें अपना सामान बेचने में कोई दिक्कत नहीं होंगी और वे कमाई भी कर सकेंगी.

इससे पहले महिलाओं के बनाए गए उत्पादों को बेचने के लिए कोई प्लेटफॉर्म नहीं मिल पाता था, जिससे अक्सर उनके द्वारा बनाया गया आचार, कराली, कसरोर, गुच्छी और सिरका खराब हो जाता था. वहीं, अब एसडीएम सलूणी किरण भड़ाना की पहल ने इन महिलाओं को अपना सामान बेचने के लिए एक जरिया दिया है.

वीडियो

इस हार्ट में सलूणी ही नहीं बल्कि अन्य मंडलों के सहायता समूह को भी शामिल किया गया है. महिलाएं अलग-अलग क्षेत्र से तैयार लोकल उत्पादों को यहां पहुंचा रहीं हैं. इसके अलावा अपने खेतों से तैयार मक्की राजमाह, काले माह, सीयूल, अखरोट इत्यादि को भी सलूणी हार्ट में रखा जा रहा है. इसमें हाथ से बुने गए डिजाइन वाले स्वेटर भी रखे गए हैं.

Walnuts
दुकान में बेचने के लिए रखे गए अखरोट

महिलाओं ने कहा कि इस दुकान के खुलने से अब उत्पाद बेचने में कोई परेशानी नहीं होगी. इससे पहले उत्पाद बेचने के लिए महिलाओं के पास बाहर जाने का कोई साधन नहीं था. उत्पाद घरों में ही खराब हो जाते थे ,लेकिन अब सलूणी एसडीएम किरण भड़ाना से ये दुकान मिली है, जहां हम अपने उत्पाद रख सकते हैं और उन्हें बेचकर मुनाफा कमा सकते हैं.

एसडीएम सलूणी किरण भड़ाना ने कहा कि गांव की महिलाएं काफी सुंदर उत्पाद तैयार करती हैं, लेकिन उन्हें बेचने के लिए उनके पास बाजार नहीं था. इस समस्या को लेकर कुछ महिलाओं ने हमसे बात की, जिसपर सलूणी हार्ट नाम की इस दुकान को खोलने का फैसला लिया गया. अब महिलाएं अपने द्वारा तैयार उत्पादों को इस दुकान में रख रही है. इसके खुलने से महिलाओं को इसका लाभ मिल पा रहा है. यह आत्मनिर्भरता की ओर बेहतरीन कदम है.

चंबा: सलूणी में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सलूणी हार्ट नाम से एक दुकान खोली गई है. इस दुकान में महिलाएं घर में बनाए उत्पाद और चीजों को बेचने के लिए रख सकती हैं, जिससे उन्हें अपना सामान बेचने में कोई दिक्कत नहीं होंगी और वे कमाई भी कर सकेंगी.

इससे पहले महिलाओं के बनाए गए उत्पादों को बेचने के लिए कोई प्लेटफॉर्म नहीं मिल पाता था, जिससे अक्सर उनके द्वारा बनाया गया आचार, कराली, कसरोर, गुच्छी और सिरका खराब हो जाता था. वहीं, अब एसडीएम सलूणी किरण भड़ाना की पहल ने इन महिलाओं को अपना सामान बेचने के लिए एक जरिया दिया है.

वीडियो

इस हार्ट में सलूणी ही नहीं बल्कि अन्य मंडलों के सहायता समूह को भी शामिल किया गया है. महिलाएं अलग-अलग क्षेत्र से तैयार लोकल उत्पादों को यहां पहुंचा रहीं हैं. इसके अलावा अपने खेतों से तैयार मक्की राजमाह, काले माह, सीयूल, अखरोट इत्यादि को भी सलूणी हार्ट में रखा जा रहा है. इसमें हाथ से बुने गए डिजाइन वाले स्वेटर भी रखे गए हैं.

Walnuts
दुकान में बेचने के लिए रखे गए अखरोट

महिलाओं ने कहा कि इस दुकान के खुलने से अब उत्पाद बेचने में कोई परेशानी नहीं होगी. इससे पहले उत्पाद बेचने के लिए महिलाओं के पास बाहर जाने का कोई साधन नहीं था. उत्पाद घरों में ही खराब हो जाते थे ,लेकिन अब सलूणी एसडीएम किरण भड़ाना से ये दुकान मिली है, जहां हम अपने उत्पाद रख सकते हैं और उन्हें बेचकर मुनाफा कमा सकते हैं.

एसडीएम सलूणी किरण भड़ाना ने कहा कि गांव की महिलाएं काफी सुंदर उत्पाद तैयार करती हैं, लेकिन उन्हें बेचने के लिए उनके पास बाजार नहीं था. इस समस्या को लेकर कुछ महिलाओं ने हमसे बात की, जिसपर सलूणी हार्ट नाम की इस दुकान को खोलने का फैसला लिया गया. अब महिलाएं अपने द्वारा तैयार उत्पादों को इस दुकान में रख रही है. इसके खुलने से महिलाओं को इसका लाभ मिल पा रहा है. यह आत्मनिर्भरता की ओर बेहतरीन कदम है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.