ETV Bharat / state

SDM चंबा ने 10वीं बोर्ड परीक्षा के मेघावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित - chamba

हिमाचल प्रदेश की 10वीं का रिजल्ट घोषित होने के बाद चंबा जिला प्रशासन ने 90 प्रतिशत अंक लेने वाले निजी और सरकारी स्कूलों के बच्चों को सम्मानित किया गया. इस सम्मान समारोह में जिला प्रशासन की तरफ से एसडीएम चंबा शिवम प्रताप सिंह ने मेधावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र दिए.

SDM chamba Shivam pratap singh
एसडीएम शिवम प्रताप सिंह
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 10:40 PM IST

चंबा: चंबा के मेधावी छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन और प्रशासनिक अधिकारी भी पीछे नहीं रह रहे हैं. बीते दिन घोषित हुए प्रदेश के दसवीं के परीक्षा परिणामों में 90 प्रतिशत अंक लेने वाले निजी और सरकारी स्कूलों के बच्चों को सम्मानित किया गया. इस सम्मान समारोह में जिला प्रशासन की तरफ से एसडीएम चंबा शिवम प्रताप सिंह ने मेधावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र दिए.

चंबा के निजी स्कूलों के साथ-साथ सरकारी स्कूलों के बच्चों ने भी इस वर्ष की दसवीं की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है. एसडीएम चंबा ने छात्र-छात्राओं के साथ बातचीत भी की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

एसडीएम शिवम प्रताप सिंह ने कहा कि हमारे जिला के लिए यह बहुत खुशी की बात है कि यहां के छात्र-छात्राओं ने दसवीं की परीक्षा में काफी अच्छे अंक हासिल किए हैं. चंबा के प्लयूर क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल के छात्र ने भी 95 प्रतिशत अंक अर्जित किए हैं. इस सफलता के लिए इन बच्चों के अभिभावक व अध्यापक भी बधाई के पात्र हैं.

बता दें कि प्रदेश का दसवीं का परीक्षा परिणाम 68.11 प्रतिशत रहा. पिछले साल की तुलना में परिणाम आठ प्रतिशत बेहतर रहा. सीएम जयराम ठाकुर और शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने भी पास हुए छात्रों को शुभकामनाएं दी. सीएम जयराम ठाकुर ने दसवीं में उत्कृष्ट स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं. साथ सीएम ने कहा जिन छात्रों के परिणाम आशा के अनुरूप नहीं रहे, उन्हें कड़ी मेहनत करके दोबारा प्रयास के लिए जुटना होगा. छात्रों को निराश होने की आवश्यकता नहीं हैं.

पढ़ें: KNH में नहीं मिल रही निशुल्क बेबी किट, रोजाना 30-35 महिलाओं की होती है डिलीवरी

चंबा: चंबा के मेधावी छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन और प्रशासनिक अधिकारी भी पीछे नहीं रह रहे हैं. बीते दिन घोषित हुए प्रदेश के दसवीं के परीक्षा परिणामों में 90 प्रतिशत अंक लेने वाले निजी और सरकारी स्कूलों के बच्चों को सम्मानित किया गया. इस सम्मान समारोह में जिला प्रशासन की तरफ से एसडीएम चंबा शिवम प्रताप सिंह ने मेधावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र दिए.

चंबा के निजी स्कूलों के साथ-साथ सरकारी स्कूलों के बच्चों ने भी इस वर्ष की दसवीं की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है. एसडीएम चंबा ने छात्र-छात्राओं के साथ बातचीत भी की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

एसडीएम शिवम प्रताप सिंह ने कहा कि हमारे जिला के लिए यह बहुत खुशी की बात है कि यहां के छात्र-छात्राओं ने दसवीं की परीक्षा में काफी अच्छे अंक हासिल किए हैं. चंबा के प्लयूर क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल के छात्र ने भी 95 प्रतिशत अंक अर्जित किए हैं. इस सफलता के लिए इन बच्चों के अभिभावक व अध्यापक भी बधाई के पात्र हैं.

बता दें कि प्रदेश का दसवीं का परीक्षा परिणाम 68.11 प्रतिशत रहा. पिछले साल की तुलना में परिणाम आठ प्रतिशत बेहतर रहा. सीएम जयराम ठाकुर और शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने भी पास हुए छात्रों को शुभकामनाएं दी. सीएम जयराम ठाकुर ने दसवीं में उत्कृष्ट स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं. साथ सीएम ने कहा जिन छात्रों के परिणाम आशा के अनुरूप नहीं रहे, उन्हें कड़ी मेहनत करके दोबारा प्रयास के लिए जुटना होगा. छात्रों को निराश होने की आवश्यकता नहीं हैं.

पढ़ें: KNH में नहीं मिल रही निशुल्क बेबी किट, रोजाना 30-35 महिलाओं की होती है डिलीवरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.