ETV Bharat / state

कोरोना काल में कैसे साफ सुथरे रहेंगे स्कूल, प्रदेश में कहीं भी नहीं स्थायी सफाई कर्मचारी का प्रावधान - chamba government schools reopened

कोरोना वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद प्रदेश में विंटर और समर स्कूल दोनों में कक्षाएं शुरू हो गई हैं. ईटीवी भारत ने चंबा जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कल्हेल का जायजा लिया. इस दौरान स्कूलों कोविड नियमों का पालन सही होता हुआ पाया गया, लेकिन स्कूल में स्थायी सफाई कर्मचारी न होने की बात भी सामने आई.

schools reopened in chamba after lockdown
चंबा जिला में खुले सरकारी स्कूल
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 11:06 PM IST

Updated : Feb 19, 2021, 1:27 PM IST

चंबा: हिमाचल प्रदेश में शीतकालीन के स्कूल 15 फरवरी से खुल गए हैं. उसके बाद स्कूलों में आने वाले बच्चों के लिए स्कूल प्रबंधन की ओर से विशेष इंतजाम किए गए हैं. कोविड़ प्रोटोकॉल के तहत स्कूलों में सबसे पहले जब बच्चे पहुंच रहे हैं, तो उन्हें एक-एक करके स्कूल में एंट्री दी जा रही है. फिर हैंड सेनिटाइज करने के बाद सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए बच्चों को क्लास रूम में भेजा जा रहा है.

ईटीवी भारत ने चंबा जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कल्हेल का जायजा लिया. इस दौरान सामने आया कि स्कूलों में कोविड निमयों का पालन किया जा रहा है. स्कूल आने वाले बच्चे सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए नजर आए. साथ ही मास्क भी पहने हुए थे.

वीडियो.

चंबा के किसी स्कूल में नहीं है स्थायी सफाई कर्मचारी

जिला चंबा की बात करें तो कुल 1671 स्कूल हैं और किसी भी स्कूल में सफाई कर्मचारी नहीं है, जिसके चलते सेनिटाइजेशन का कार्य स्कूल के चपरासी और अध्यापक खुद करते हैं. स्कूल पहुंचे बच्चों से जब बात की गई तो, वह काफी खुश दिखाई दिए. आखिरकार 10 महीनों के बाद ही सही सरकारी स्कूल खुले हैं जिसके चलते बच्चों ने भी राहत की सांस ली है. इन 10 महीनों में बच्चों ने ऑनलाइन पढ़ाई की, लेकिन बच्चों की मानें तो उन्हें काफी दिक्कतें पेश आई.

स्कूल पहुंची स्कूली छात्राओं का कहना है कि उन्हें काफी खुशी हो रही है क्योंकि 10 महीनों के बाद स्कूल खुले हैं और उन्हें पढ़ाई करने का मौका मिल रहा है. स्कूल पहुंचने के बाद हम सोशल डिस्टेंस फेस मास्क और हैंड सेनिटाइजे करने के बाद ही क्लास रूम में आते हैं. हम अपनी पढ़ाई कर रहे हैं, हमें उम्मीद है कि हम बोर्ड की परीक्षाओं में अच्छे नंबर लेकर आएंगे.

स्कूल प्रिंसिपल केसी दियोल

वहीं, दूसरी और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कल्हेल के प्रधानाचार्य केसी दियोल का कहना है कि 10 महीनों के बाद स्कूल खुले हैं. उसके बाद स्कूल प्रबंधन द्वारा पूरी तैयारी की गई है. सबसे पहले बच्चों को हैंड सेनिटाइज करवाए जाए रहे हैं. हालांकि सरकार ने यह भी दिशा निर्देश दिए हैं कि अगर बच्चों की संख्या बढ़ जाती है तो उन्हें शिफ्ट के माध्यम से भी पढ़ाने का प्रयास किया जाएगा. हम प्रयास कर रहे हैं कि बच्चों को बेहतर शिक्षा मुहैया करवा सकें, क्योंकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई है, हम स्कूल को भी पूरी तरह से सेनिटाइज कर रहे हैं.

क्या कहते हैं कार्यकारी प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक राजेश कौशल?

वहीं, दूसरी और कार्यकारी उप शिक्षा निदेशक राजेश कौशल का कहना है कि चंबा जिला के 1671 स्कूलों में पढ़ाई शुरू हो गई है. हालांकि इस महामारी के दौर में इन स्कूलों को सेनिटाइज स्कूल के अध्यापकों और वहां के कर्मचारी द्वारा किया जा रहा है. उसके बाद ही बच्चों को आने की अनुमति मिल रही है.

राजेश कौशल ने कहा कि हमारे स्कूलों में सफाई कर्मचारी की कोई पोस्ट नहीं है. जिसके चलते यह कार्य भी अध्यापकों और चपरासी जिस स्कूल में सेवाएं दे रहे हैं, उन्हें करना पड़ रहा है. फिलहाल बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए कोई भी खिलवाड़ ना हो इसको लेकर शिक्षा विभाग पूरी व्यवस्था बनाए हुए हैं.

पढ़ें: सरकारी स्कूलों को मिले 545 नए शिक्षक, 15 दिनों के अंदर देनी होगी ज्वाइनिंग

चंबा: हिमाचल प्रदेश में शीतकालीन के स्कूल 15 फरवरी से खुल गए हैं. उसके बाद स्कूलों में आने वाले बच्चों के लिए स्कूल प्रबंधन की ओर से विशेष इंतजाम किए गए हैं. कोविड़ प्रोटोकॉल के तहत स्कूलों में सबसे पहले जब बच्चे पहुंच रहे हैं, तो उन्हें एक-एक करके स्कूल में एंट्री दी जा रही है. फिर हैंड सेनिटाइज करने के बाद सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए बच्चों को क्लास रूम में भेजा जा रहा है.

ईटीवी भारत ने चंबा जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कल्हेल का जायजा लिया. इस दौरान सामने आया कि स्कूलों में कोविड निमयों का पालन किया जा रहा है. स्कूल आने वाले बच्चे सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए नजर आए. साथ ही मास्क भी पहने हुए थे.

वीडियो.

चंबा के किसी स्कूल में नहीं है स्थायी सफाई कर्मचारी

जिला चंबा की बात करें तो कुल 1671 स्कूल हैं और किसी भी स्कूल में सफाई कर्मचारी नहीं है, जिसके चलते सेनिटाइजेशन का कार्य स्कूल के चपरासी और अध्यापक खुद करते हैं. स्कूल पहुंचे बच्चों से जब बात की गई तो, वह काफी खुश दिखाई दिए. आखिरकार 10 महीनों के बाद ही सही सरकारी स्कूल खुले हैं जिसके चलते बच्चों ने भी राहत की सांस ली है. इन 10 महीनों में बच्चों ने ऑनलाइन पढ़ाई की, लेकिन बच्चों की मानें तो उन्हें काफी दिक्कतें पेश आई.

स्कूल पहुंची स्कूली छात्राओं का कहना है कि उन्हें काफी खुशी हो रही है क्योंकि 10 महीनों के बाद स्कूल खुले हैं और उन्हें पढ़ाई करने का मौका मिल रहा है. स्कूल पहुंचने के बाद हम सोशल डिस्टेंस फेस मास्क और हैंड सेनिटाइजे करने के बाद ही क्लास रूम में आते हैं. हम अपनी पढ़ाई कर रहे हैं, हमें उम्मीद है कि हम बोर्ड की परीक्षाओं में अच्छे नंबर लेकर आएंगे.

स्कूल प्रिंसिपल केसी दियोल

वहीं, दूसरी और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कल्हेल के प्रधानाचार्य केसी दियोल का कहना है कि 10 महीनों के बाद स्कूल खुले हैं. उसके बाद स्कूल प्रबंधन द्वारा पूरी तैयारी की गई है. सबसे पहले बच्चों को हैंड सेनिटाइज करवाए जाए रहे हैं. हालांकि सरकार ने यह भी दिशा निर्देश दिए हैं कि अगर बच्चों की संख्या बढ़ जाती है तो उन्हें शिफ्ट के माध्यम से भी पढ़ाने का प्रयास किया जाएगा. हम प्रयास कर रहे हैं कि बच्चों को बेहतर शिक्षा मुहैया करवा सकें, क्योंकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई है, हम स्कूल को भी पूरी तरह से सेनिटाइज कर रहे हैं.

क्या कहते हैं कार्यकारी प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक राजेश कौशल?

वहीं, दूसरी और कार्यकारी उप शिक्षा निदेशक राजेश कौशल का कहना है कि चंबा जिला के 1671 स्कूलों में पढ़ाई शुरू हो गई है. हालांकि इस महामारी के दौर में इन स्कूलों को सेनिटाइज स्कूल के अध्यापकों और वहां के कर्मचारी द्वारा किया जा रहा है. उसके बाद ही बच्चों को आने की अनुमति मिल रही है.

राजेश कौशल ने कहा कि हमारे स्कूलों में सफाई कर्मचारी की कोई पोस्ट नहीं है. जिसके चलते यह कार्य भी अध्यापकों और चपरासी जिस स्कूल में सेवाएं दे रहे हैं, उन्हें करना पड़ रहा है. फिलहाल बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए कोई भी खिलवाड़ ना हो इसको लेकर शिक्षा विभाग पूरी व्यवस्था बनाए हुए हैं.

पढ़ें: सरकारी स्कूलों को मिले 545 नए शिक्षक, 15 दिनों के अंदर देनी होगी ज्वाइनिंग

Last Updated : Feb 19, 2021, 1:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.