चंबा: जिला चंबा के उपमंडल सलूणी की पंचायत भांदल में युवक की हत्या मामले में पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है. एसपी चंबा अभिषेक यादव ने जानकारी देते हुए बताया है कि मर्डर का मामला सामने आया है. जिसमें पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और 3 लोगों को इस पूरे मामले में डिटेन किया गया है. जिनसे पूछताछ जारी है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. एसपी चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि धर्मशाला से फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है और फॉरेंसिक टीम मौके से साक्ष्य जुटाने का काम करेगी, ताकि इस हादसे के पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं उनका भी पर्दाफाश किया जाएगा.
प्रेम प्रसंग के चलते हुई है हत्या: बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग के चलते उक्त हत्या की गई थी और उसके बाद शव को बोरी में डालकर नाले में फेंका गया था. जिसके चलते समाज में काफी तनाव देखने को मिल रहा है. उसके बाद एक पीस कमेटी भी बनाई गई है जो दोनों समुदाय के लोगों में आपसी भाईचारे को कायम करने में कार्य कर रही है.
पुलिस ने लोगों से की ये अपील: पुलिस ने भी लोगों से अपील करते हुए कहा है कि इस मामले को ज्यादा तूल देने की बजाए आपसी भाईचारे पर ध्यान दें. अगर कोई गलत संदेश डालता है तो उससे भी भाईचारा खराब हो सकता है. ऐसे में लोग बेवजह संदेश किसी भी ग्रुप में ना डालें और उससे दिक्कत ना हो सके.
क्या है मामला: दरअसल शुक्रवार को सीमांत चौकी पर तैनात आईआरबी बटालियन के जवान गश्त पर थे तो एक जवान की नजर नाले में बोरी पर पड़ी. उन्होंने बोरी को चेक किया तो उसमें क्षत-विक्षत हालत में शव मिला. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान लेकर छानबीन शुरू कर दी. शक के आधार पर पुलिस द्वारा एक समुदाय के एक परिवार से पूछताछ की थी. मृतक की शिनाख्त मनोहर कुमार पुत्र राजू निवासी गांव थरोली तहसील सलूणी जिला चंबा के रूप में हुई है.
Read Also- विधानसभा बाल सत्र के लिए चयनित बाल विधायकों में बेटियों का दबदबा, 68 में से 40 लड़कियां चयनित