ETV Bharat / state

जल्द बहाल होगा साच पास मार्ग, माइनस 30 डिग्री तापमान में भी मार्ग बहाली का काम जोरों पर - Sach pass road

पांगी घाटी को जिला मुख्यालय चंबा से जोड़ने वाले साच पास मार्ग को बहाल करने कार्य जोरों पर है. लोक निर्माण विभाग के बेलदार, मशीन ऑपरेटर, जेई, सहित करीब 30 कर्मचारी 14,500 फीट की ऊंचाई पर 30 से 40 फीट ऊंची बर्फ की दीवारों को काटकर साच पास मार्ग को बहाल करने में जुटे हैं.

photo
फोटो
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 8:11 AM IST

चम्बा: माइनस 30 डिग्री सेल्सियस तापमान में करीब 40 फीट ऊंची बर्फ की मोटी दीवारों को काटकर हिमाचल प्रदेश की पांगी घाटी को जिला मुख्यालय चंबा से जोड़ने वाले साच पास मार्ग को बहाल किया जा रहा है. कठिन भौगोलिक परिस्थितियों व कड़ाके की ठंड में लोक निर्माण विभाग के बेलदार, मशीन ऑपरेटर, जेई, सहित करीब 30 कर्मचारी 14,500 फीट की ऊंचाई पर 30 से 40 फीट ऊंची बर्फ की दीवारों को काटकर साच पास मार्ग को बहाल करने में जुटे हैं.

वीडियो

चंबा-पांगी वाया साच दर्रा मार्ग को किया जा रहा बहाल

गौरतलब है कि छह माह तक चंबा-पांगी वाया साच दर्रा मार्ग भारी बर्फबारी के चलते वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहता है. चंबा पहुंचने के लिए दो राज्यों को पार करना पड़ता है. ऐसे में पांगी के लोगों को जिला मुख्यालय तक पहुंचने के लिए दो राज्यों पंजाब व जम्मू को पार करना पड़ता है. लोक निर्माण विभाग की ओर से चंबा-पांगी वाया साच दर्रा मार्ग को बहाल करने का कार्य मार्च माह से आरंभ हो चुका है.

जल्द होगा बहाल

चंबा जिला के अधीक्षण अभियंता डीएस पठानिया ने कहा की साच पास को खोलने का प्रयास जारी है और जल्द एक या दो सप्ताह में मार्ग खुल जाएगा ताकि पांगी घाटी के आने जाने की आवाजाही शुरू हो जाएगी.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में फिर कांपी धरती, जनजातीय क्षेत्र भरमौर में महसूस किए गए भूकंप के झटके

चम्बा: माइनस 30 डिग्री सेल्सियस तापमान में करीब 40 फीट ऊंची बर्फ की मोटी दीवारों को काटकर हिमाचल प्रदेश की पांगी घाटी को जिला मुख्यालय चंबा से जोड़ने वाले साच पास मार्ग को बहाल किया जा रहा है. कठिन भौगोलिक परिस्थितियों व कड़ाके की ठंड में लोक निर्माण विभाग के बेलदार, मशीन ऑपरेटर, जेई, सहित करीब 30 कर्मचारी 14,500 फीट की ऊंचाई पर 30 से 40 फीट ऊंची बर्फ की दीवारों को काटकर साच पास मार्ग को बहाल करने में जुटे हैं.

वीडियो

चंबा-पांगी वाया साच दर्रा मार्ग को किया जा रहा बहाल

गौरतलब है कि छह माह तक चंबा-पांगी वाया साच दर्रा मार्ग भारी बर्फबारी के चलते वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहता है. चंबा पहुंचने के लिए दो राज्यों को पार करना पड़ता है. ऐसे में पांगी के लोगों को जिला मुख्यालय तक पहुंचने के लिए दो राज्यों पंजाब व जम्मू को पार करना पड़ता है. लोक निर्माण विभाग की ओर से चंबा-पांगी वाया साच दर्रा मार्ग को बहाल करने का कार्य मार्च माह से आरंभ हो चुका है.

जल्द होगा बहाल

चंबा जिला के अधीक्षण अभियंता डीएस पठानिया ने कहा की साच पास को खोलने का प्रयास जारी है और जल्द एक या दो सप्ताह में मार्ग खुल जाएगा ताकि पांगी घाटी के आने जाने की आवाजाही शुरू हो जाएगी.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में फिर कांपी धरती, जनजातीय क्षेत्र भरमौर में महसूस किए गए भूकंप के झटके

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.